मंडलीय राइफल शूटिंग में आगरा बना विजेता, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों का जलवा




न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 23 अक्टूबर। फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद स्थित प्रहलाद राय टिकमानी सरस्वती इंटर कॉलेज में आयोजित 67वीं माध्यमिक विद्यालयी मंडलीय अण्डर 14,17 व 19 वर्ष बालक एवं बालिका राइफ़ल शूटिंग प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया।
इसमें आगरा की बालक वर्ग टीम महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के छात्र खिलाड़ियों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन से ओवरऑल विजेता रही।इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेताओं को 67वीं प्रदेशीय प्रतियोगिता के लिए मंडलीय टीम में चयनित किया गया।
इनमें दीपक कुमार, चिराग यादव, सौरभ सिंह व सुमित दिवाकर (सभी महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज) और करन बघेल (एमडी जैन इंटर कॉलेज) रहे।
टीम के विजयी होने पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार, डॉ. अनिल वशिष्ठ, डॉ. एस के सिंह मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, ज़िला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, पंकज शर्मा, पंकज कुमार, सौरभ गुप्ता, सौरभ सिंह, रामेन्द्र शर्मा, केपीसिंह यादव, दिग्विजय सिंह, संदीप परिहार, रवि प्रकाश,अमित शर्मा,राजेश गुप्ता, शिखा झींगरन, कविता झींगरन आदि ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments