कृष्णा की हैट्रिक, टाइटन क्रिकेट एकेडमी की शानदार जीत, ट्रैवल टिप्स की जीत में चमके अंकित

 मैच के दौरान टॉस कराते मोहम्मद सद्दीक, मनोज कुशवाह तथा अन्य।



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 16 अक्टूबर। डॉ. सूरजभान सिंह स्टेडियम रोहता पर खेली जा रही अंडर-19  क्रिकेट चैंपियनशिप  के पहले दिन टाइटन क्रिकेट एकेडमी और ट्रैवल टिप्स ने अपने- अपने मैच जीतकर शानदार शुरुआत की।
दिन का पहला मुकाबला ताज सपोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी और टाइटन क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया, जिसमें ताज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 122 रन बनाए।  टीम के लिए स्पर्श जैन ने 46 और कारण  गोला ने 26 रनों का योगदान दिया। टाइटन क्रिकेट एकेडमी की ओर से कृष्णा रावत ने हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए। विशाल और राहुल ने दो-दो विकेट प्राप्त किये।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटन क्रिकेट एकेडमी ने 126 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के लिए कृष्णा रावत ने शानदार 38 रन बनाये। ताज क्रिकेट एकेडमी की ओर से अर्जुन भारद्वाज ने दो विकेट प्राप्त किये। कृष्णा रावत को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
वहीं खेले गए दूसरे मैच में ट्रैवल टिप्स ने आगरा क्रिकेट एकेडमी को एक रोमांचक मुकाबले में दो रनों से हराया।  ट्रैवल टिप्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए जितेंद्र ठाकरे ने 47 और अंकित ने 43 रनों का योगदान दिया। आगरा क्रिकेट एकेडमी  की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहन पचौरी ने दो, मयंक और भारत ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। 
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा क्रिकेट  एकेडमी की टीम निर्धारित और में 146 रन ही बना सकी और 2 रन से मैच हार गई।  टीम के लिए राहुल तोमर ने 92 और ऋषि ने 23 का योगदान दिया। ट्रैवल टिप्स टीम की ओर से हमज़ा और बृजेश ने दो विकेट लिए जबकि अंकित ने एक विकेट प्राप्त किया। अंकित को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
इससे पूर्व  प्रतियोगिता का उद्घाटन मोहम्मद सद्दीक ने किया। मैच के दौरान प्रवेश भारद्वाज, मनोज कुशवाह, अनीश राजपूत, प्रमोद कुमार और फिरोज खान मौजूद रहे। मैच में अंपायरिंग जितेंद्र और फैजान ने की।

Post a Comment

0 Comments