कन्या पूजन के साथ सिंधी महाकुंभ की तैयारियों का श्रीगणेश



🙏16 अक्टूबर को कोठी मीना बाजार में आयोजित होगा भव्य मेला 


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 13 अक्टूबर। सिंधी समाज का महाकुंभ (मेला) 16 अक्टूबर को कोठी मीना बाजार में लगने जा रहा है। इसकी शुक्रवार को सुबह से शुरुआत हो गई। सिंधी सेंट्रल पंचायत के सदस्यों ने कोठी मीना बाजार पर एकत्रित होकर कन्या पूजन किया। भगवान झूलेलाल का स्मरण किया। इसके साथ ही मेले के लिए तैयारियों का श्रीगणेश हो गया। 
सिन्धी सेंट्रल पंचायत द्वारा आसू के चंद्र पर सिन्धी महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए विधिवत रूप से कन्या पूजन किया गया। भगवान झूलेलाल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर मेले का श्रीगणेश किया। 



कमेटी के पदाधिकारियों ने मैदान का निरीक्षण किया और मेले से संबंधित तैयारियों को परखा। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, मेला अध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी, सयोजक जय राम दास होतचंदानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, परमानंद आतवानी, किशोर बुधरानी, जगदीश डोडानी, सुशील नोतनानी, राजू खेमानी, दौलत राम खुबनानी, अमृत मखीजा, अशोक पारवानी, राजकुमार गुरनानी, जय प्रकाश केशवानी, भजन लाल प्रधान, नरेश देवनानी, रोहित आयलानी, जतिन लालवानी, श्याम लाल रंगवानी, अशोक चावला, जितेंद्र पमनानी, मेघराज शर्मा, राजू सोनी, महेश वाधवानी आदि इस दौरान मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments