न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 07 अक्टूबर। मुफीद ए आम इंटर कॉलेज में आयोजित की गई 67वीं माध्यमिक विद्यालयी मध्य क्षेत्र अंडर 14,17 एवं अंडर 19 वर्ष एथलेटिक बालक प्रतियोगिता महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज ने जीत ली है। एमडी जैन इंटर कॉलेज उपविजेता रहा।
महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के छात्रों ने खेल मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 53 अंकों के साथ विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। एमडी जैन इंटर कॉलेज 51 अंकों के साथ उपविजेता, मुफ़ीद ए आम इंटर कॉलेज 34 अंकों के साथ तीसरे तथा महर्षि परशुराम इंटर कॉलेज 28 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा।
उद्घाटन डॉ. चतुर सिंह एवं सतेंद्र सिंह यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। जिला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल,पंकज शर्मा,पंकज कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। अजीत शर्मा, योगेश मिश्रा, मयंक वशिष्ठ, धर्मेंद् बौद्ध, सुभाष, विनय मौर्या, सुखवीर, आदि ने प्रतियोगिता संपन्न कराने योगदान दिया। प्रतियोगिता का संचालन मुफीद ए आम कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी सौरभ गुप्ता ने किया।
यह रहे विभिन्न वर्गों के विजेता
अंडर 19 वर्ष 100मी. दौड़ में आर्यन कुमार प्रथम, गौतम कुमार द्वितीय रहे। 200 मी. में सुमित कुमार पहले, गौतम कुमार दूसरे, 400 मी. दौड़ में सुमित कुमार पहले, आर्यन कुमार दूसरे, 800 मी. दौड़ में नवनीत सागर पहले, तनिष्क राठौर दूसरे स्थान पर रहे। गोला फेंक में मनीष शर्मा पहले, गौतम कुमार दूसरे, भाला फेंक में आलोक पहले, रोहित बघेल दूसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में प्रिंस कुमार प्रथम, आर्यन कुमार द्वितीय, अंडर-17 में 100 मी. दौड़ में रजत कुमार प्रथम, आलोक वर्मा द्वितीय, 200 मी. दौड़ में निखिल यादव प्रथम, शुभम द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में रजत कुमार पहले, शुभम दूसरे, 800 मी. दौड़ में निखिल यादव पहले, रजत कुमार दूसरे, गोला फेंक क में प्रथम कृष्णा चौधरी पहले, ललित कुमार दूसरे स्थान पर रहे। भाला फेंक में कृष्णा पहले, कौशल यादव दूसरे, लंबी कूद में जतिन सारस्वत प्रथम, गौरव कुमार द्वितीय रहे। अंडर 14 वर्ष की 100 मी. दौड़ में ध्रुव गौतम प्रथम, करन बघेल द्वितीय, 200 मी. दौड़ में करन बघेल पहले, कृष्णा सिकरवार दूसरे, 400 मी. दौड़ में आलोक कुमार पहले, अनुज यादव दूसरे स्थान पर रहे। वहीं 600 मी. दौड़ में आलोक प्रथम, धर्मेश सागर द्वितीय रहे। लंबी कूद में ध्रुव गौतम प्रथम, अनुज द्वितीय रहे।
0 Comments