सिंधी सेंट्रल पंचायत का विशाल और भव्य मेला 16 को, जिम्मेदारियां तय हुईं



- सिंधी संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक संध्या खास होगी

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 09 अक्टूबर। सिंधी सेंट्रल पंचायत की तरफ से 16 अक्टूबर को कोठी मीना बाजार में विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह सिंधी समाज का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा। 
सिंधी सेंट्रल पंचायत ने सिंधी महाकुंभ की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अस्सू चंड के उपलक्ष्य  में कोठी मीना बाजार मैदान में सिंधी महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए एक बैठक दरेसी स्थित एक होटल में आयोजित हुई। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में महानगर की सभी पंचायतों के प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए चंद्र प्रकाश सोनी ने बताया कि मेले के निमंत्रण पत्र सभी सम्मानित अतिथियों को दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेले में सभी व्यवस्थाएं नि:शुल्क हैं, जिनमें सिंधी व्यंजन, बच्चों के लिए आकर्षक झूले, सिंधी संस्कृति के संरक्षण के लिए वरूणावतार भगवान झूलेलाल, स्वामी लीलाशाह महाराज, सदगुरू स्वामी टेऊंराम साहिब, समाज की आराध्य देवी हिंगलाज माता की भव्य झांकियां  व प्रवेश द्वार के साथ साथ सिंधी रॉक स्टार नील तलरेजा की टीम द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम यादगार रहेंगे।
उन्होंने बताया कि वैलेट पार्किंग व प्रवेश भी नि:शुल्क होगा। प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र सिस्टम रखा गया है। उन्होंने महानगर की सभी पंचायतों को उनके क्षेत्र में ससम्मान प्रवेश पत्र पहुंचाने के लिए प्रवेश पत्र देते हुए आव्हान किया कि बिना किसी भेदभाव के समाज के प्रत्येक सदस्य को प्रवेश पत्र दिए जाएं, जिससे सभी समाज इस महाकुंभ के आयोजन में आनंद ले सके। सोनी ने सभी पदाधिकारियों को  आयोजन में उनकी जिम्मेदारी सौंपते हुए आयोजन को सफल बनाने की अपील की।
मेले के संयोजक जयराम दास होतचंदानी व मेला अध्यक्ष घनश्यामदास देवनानी ने भी मेले के आयोजन की तैयारियों की जानकारी दी व आशा जताई कि भगवान झूलेलाल को समर्पित यह आयोजन उनकी कृपा से निर्विघ्न संपन्न होगा। 
बैठक में संयोजक जय राम होतचंदानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी किशोर बुधरानी, परमानंद आतवानी, सुशील नोतनानी, दौलत खुबनानी,जगदीश डोडानी, अशोक पारवानी, राज कोठारी, नरेश देवनानी,अशोक कोडवानी, भजन लाल प्रधान, अमृत मखीजा, रोहित आयलानी, राज कुमार गुरनानी, राजू खेमानी, श्याम लाल रंगनानी,जय प्रकाश केशवानी, उमेश पेरवानी, कन्हैया सोनी, वासदेव गोकलानी, अशोक गोकानी, महेश वाधवानी, लाल एम सोनी, अशोक चावला, दर्शन थावानी ,हरीश मोटवानी, गन्नू भाई आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments