एमडी जैन और नगर निगम इंटर कॉलेज बने जनपदीय बॉस्केटबॉल चैंपियन



न्यूज स्ट्रोक 
आगरा, 03 अक्टूबर। 67वीं माध्यमिक विद्यालयी जनपद स्तरीय अंडर-14 बास्केटबॉल प्रतियोगिता एमडी जैन इंटर कॉलेज ने जीत ली है। वहीं अंडर-19 में नगर निगम इंटर कॉलेज विजेता रहा।
एमडी जैन इंटर कॉलेज हरिपर्वत के प्रांगढ़ में खेली गई इस प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण एमडी जैन के प्रधानाचार्य जीएल जैन ने किया। जूनियर अंडर-14 आयु वर्ग के एकमात्र सेमीफाइनल में नगर निगम इंटर कॉलेज ने श्री रत्नमुनि जैन इंटर कॉलेज को 21-12 से  हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद खेले गए बेहद रोमांचक फाइनल में एमडी जैन ने नगर निगम इंटर कॉलेज को 33-31 से  हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। विजयी टीम की ओर से शिव, बीकेश व लकी ने 15, आठ व छह  अंक टीम के लिए बनाए। वहीं उपविजेता टीम के लिए निकेतन, धु्रव व कबीर ने क्रमश: 10, 06 और 06 अंक अर्जित किए।
वहीं सीनियर अंडर-19 आयु वर्ग के पहले सेमी फाइनल मैच में एमडी जैन इंटर कॉलेज ने श्री रत्नमुनि जैन इंटर कॉलेज को 25-10 से हराया। दूसरे सेमी फाइनल मैच में नगर निगम ने राजकीय इंटर कॉलेज को 22-08 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। इस वर्ग का फाइनल भी बेहद रोमांचक रहा। नगर निगम इंटर कॉलेज ने एमडी जैन को करीबी मुकाबले में 54-50 से हराकर विजेता ट्रॉफी जीती। नगर निगम की ओर से अंकुश ने 33 अंक, कृष्णा ने 8 अंक एवं अनुराग ने 6 अंक बनाए। एमडी जैन की ओर से मुकुल ने 18 अंक शुभम ने 12 और प्रियांशु ने 06 अंक बनाए। निर्णायक वंश कुमार सिंह, उदित सिंह, अवधेश सिंह, अभय शर्मा, आकाश व प्रभात थे। इस अवसर पर मेजर जयवीर सिंह यादव, पंकज शर्मा, सौरभ गुप्ता, पंकज कुमार, संदीप परिहार, ब्रजेंद्र भारद्वाज, राहुल चौधरी, डॉ. घनश्याम सिंह, डॉ. निखिल जैन व योगेन्द्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता का संचालन जिला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल ने किया।

Post a Comment

0 Comments