![]() |
चैंपियन संयम श्रीवास्तव को ट्रॉफी प्रदान करते डॉक्टर गिरधर शर्मा, किशन शाक्य और अनिल श्रीवास्तव। |
![]() |
विभिन्न वर्गों के विजेता खिलाड़ी अतिथियों के साथ। |
-आगरा में खेली गई उत्तर प्रदेश अंडर-13 ओपन रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 22 नवम्बर। डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा लिटिल एंजेल्स स्कूल, ट्रांस यमुना कॉलोनी में खेली गई उत्तर प्रदेश अंडर-13 ओपन रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप का बुधवार को पुरुस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता में लखनऊ के संयम श्रीवास्तव ने अजेय रहते हुए सात राउंड में पांच जीत तथा दो ड्रॉ के साथ चैंपियन बनने का गौरव पाया। बालिका वर्ग में वाराणसी की ऐशानी पाठक भी अजेय रहते हुए पांच जीत तथा दो ड्रॉ सहित शान से चैंपियन बनीं।
बालक वर्ग में दूसरा स्थान वाराणसी के श्रेयस मिश्रा ने, तीसरे और चौथे स्थान पर प्रयागराज के क्रमश: हसनैन सिद्धकी और अर्णव अग्रवाल रहे। पांचवां स्थान कानपुर के रामानुज ने प्राप्त किया। उधर बालिका वर्ग में वाराणसी की ऐशानी पाठक भी अजेय रहते हुए पांच जीत तथा 2 ड्रॉ सहित शान से चैंपियन बनीं। दूसरा स्थान प्रयागराज की अर्चिता ने, तीसरा स्थान वाराणसी की विधि ने चौथा स्थान गाजियाबाद की सोनम मिश्रा ने तथा पांचवां स्थान आगरा की एंजल गुप्ता ने पाया।
आगरा के खिलाड़ियों के लिए अलग पुरस्कार
प्रतियोगिता में आगरा के खिलाड़ियों को अलग से पुरुस्कृत किया गया श्रेयश प्रथम, आदर्श दूसरे, देवांश तीसरे, पार्थ चौथे, संकल्प पांचवें स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में लावण्या पहले, आद्रिता दूसरे, अक्षिता तीसरे, इपसा चौथे, कनक पांचवे स्थान पर रहीं।
सर्वश्रेष्ठ स्कूल का खिताब सेंट पीटर्स को
सर्वश्रेष्ठ स्कूल का खिताब ओपन वर्ग में सेंट पीटर्स कॉलेज ने जीता, द्वितीय स्थान पर दिल्ली पब्लिक स्कूल और तृतीय स्थान पर सेंट एंड्रूज स्कूल रहा।
बालिका वर्ग में गणेशराम नागर स्कूल अव्वल
बालिका वर्ग में गणेश राम नागर पहले, डीपीएस दूसरे तथा सेंट एंड्रूज तीसरे स्थान पर रहा।
यंगेस्ट प्लेयर और फेयर प्ले का पुरस्कार
यंगेस्ट प्लेयर का पुरुस्कार तीन अंक बनाने वाली पांच वर्षीय अमायरा त्रिवेदी को मिला। फेयर प्ले का पुरस्कार सारांश को मिला। दोनों वर्गों से प्रथम 2 स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी चार दिसम्बर से हैदराबाद में होने वाली राष्ट्रीय अंडर-13 प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
डॉ. गिरधर शर्मा ने प्रदान किए पुरस्कार
पुरस्कार वितरण समारोह को मुख्य अतिथि सेंट एंड्रूज गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सीएमडी डॉ. गिरधर शर्मा, लिटिल एंजेल्स विद्यालय प्रबंधक किशन शाक्य, प्रधानाचार्य मंजू वर्मा, समन्वयक निकिता उपाध्याय तथा संघ के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल्स देकर पुरस्कृत किया और खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की। डायनामिक चेस स्कूल के डायरेक्टर संचय दुबे ने सभी खिलाड़ियों को खेल से सम्बंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
यह रहे निर्णायक
निर्णायक की भूमिका फिडे आर्बिटर जितेंद्र शर्मा ने तथा सहायक आर्बिटर की भूमिका सीनियर नेशनल आर्बिटर अशिन्द्र यादव, वैष्णवी यादव, राणा प्रताप सिंह , दीपक कश्यप, आदित्य द्विवेदी, मृदुल तथा आकांक्षा ने निभाई।
0 Comments