मेहंदी उत्सव के साथ शुरू हुईं तुलसी -सालिगराम विवाह की तैयारियां

 


-देवोत्थान एकादशी पर कल श्रीजगन्नाथ मंदिर में तुलसी जी को ब्याहने पहुंचेंगे सालिगराम


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 22 नवम्बर। मेहंदी उत्सव के साथ बुधवार को श्रीजगन्नाथ मंदिर में तुलसी सालिगराम विवाह की तैयारियां भी प्रारम्भ हो गई। श्रद्धालुओं ने मेहंदी उत्सव में मंगल गीत गाते हुए उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया। कल गुरुवार को देवोत्थान एकादशी पर सुबह 11 बजे कमला नगर स्थित महाराजा अग्रवाल सेवा सदन से सालिगराम जी बैंडबाजों से बारात लेकर रश्मि नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगे। जहां विधि विधान से तुलसी-सालिगराम जी का विवाह सम्पन्न कराया जाएगा। 
मेहंदी उत्सव में सर्वप्रथम श्रद्धालुओं ने तुलसी जी व सुभद्रा के हाथों में मेहंदी रचाई। इसके उपरान्त बाराती बने रमेश यादव व उनकी धर्मपत्नी प्रमलता के हाथों में शगुन की मेहंदी रचाई गई। सभी श्रद्धालुओं ने अपने हाथों में मेहंदी रचाई। मंगल गीत गाए।
विवाह स्थल श्रीजगन्नाथ मंदिर को फूलों व रोशनी से सजाया जा रहा है। वधु पक्ष से शैलेन्द्र अग्रवाल व स्वाति अग्रवाल द्वारा हर व्यवस्था सम्भाली जा रही है। गुरुवार को महाराजा अग्रवाल सेवा सदन से बारात बैंड बाजों संग श्रीजगन्नाथ मंदिर पहुंचेगी। जहां रीति रिवाज की सभी रस्मों के साथ तुलसी सालिगराम जी का विवाह सम्पन्न कराया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आशु मित्तल, स्वाति अग्रवाल, प्रेमलता यादव, अर्चना कुकरेजा, शशि बंसल, राधिका बंसल, सोनम बंसल, मीरा गर्ग, प्रमिला अग्रवाल, सविता चोपड़ा, कृष्णा गोयल, कनक गोयल, रितु बंसल, मीनू फतेहपुरिया, सुनीता अग्रवाल, मधु गुप्ता, रिचा गुप्ता कंचन मित्तल आदि उपस्थित थीं।

Post a Comment

0 Comments