♛ आगरा में खेली जा रही अंडर-13 ओपन रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप में रोचक मुकाबले जारी ♟
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 21 नवम्बर। डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा लिटिल एंजेल्स स्कूल, ट्रांस यमुना कॉलोनी में जारी उत्तर प्रदेश अंडर-13 ओपन रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप में चार राउंड के खेल के बाद प्रयागराज के अर्नव अग्रवाल अपने चारों मैच जीतते हुए प्रथम स्थान पर चल रहे हैं। वहीं बालिका वर्ग में वाराणसी की विधि एंजेलिना शीर्ष पर हैं।
ओपन वर्ग में 3.5 अंक लेकर प्रयागराज के हसनैन, आगरा के श्रेयश सिंह, पार्थ गुप्ता, कानपुर के रामानुज, लखनऊ के संयम, वाराणसी के प्रखर त्रिपाठी भी चैंपियनशिप के लिए अपना दावा पेश कर रहे हैं।
वंही बालिका वर्ग में वाराणसी की विधि एंजेलिना चार जीत के साथ शीर्ष पर बनी हुई हैं। वाराणसी की इशानी, प्रयागराज की अर्चिता साढ़े तीन अंकों के साथ तथा आगरा की अक्षिता मिश्रा, तुषिता गुप्ता, कनक दुबे, रिद्धि शर्मा फिरोजाबाद की पीहू जैन,लखनऊ की पर्णिका गुप्ता तीन अंकों के साथ अपनी चुनौती पेश कर रहीं हैं ।
मंगलवार को तीसरे राउंड के ओपन वर्ग में टॉप चारों बोर्ड पर ड्रॉ हुआ । जिससे प्रतियोगिता का रोमांच बढ़ गया। संघ के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में इस रेटिंग प्रतियोगिता के आयोजन से जिले के उदयीमान खिलाड़ियों को अच्छा अनुभव मिलेगा। आयोजन सचिव संजय दुबे ने कहा कि कई नए खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त करने के अच्छे अवसर मिल रहे हैं। प्रतियोगिता का छठा राउंड कल प्रात: 9.30 बजे से खेला जाएगा।
0 Comments