आगरा ओपन यूपी विंटर कप ताइक्वांडो के पहले दिन खेले गए रोमांचक मुकाबले




 -नमस्या, पेहुल, आध्या, हर्षिता, ऐश्वर्या, कुणाल और पुलकित  ने जीते स्वर्ण

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 24 दिसंबर। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में शनिवार से शुरू हुई 12वीं आगरा ओपन यूपी विंटर कप ताइक्वांडो के पहले दिन कई रोचक मुकाबले खेले गए।
हिलमैन पब्लिक स्कूल,पश्चिम पुरी के इण्डोर हॉल में खेली जा रही सब- जूनियर, कैडेट ,जूनियर,सीनियर - बालक एवं बालिका-फाइट एवं पूमसे वर्ग की इस  प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि हिलमैन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. अंशुप्रिया पोखरियल, निदेशक डॉ. अविनााश पोखरियाल ने किया। अध्यक्षता जिला ताइक्वान्डो संघ के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा ने की। आभार एसोसिएशन की सीईओ संगीता शर्मा ने जताया। संचालन सचिव पंकज शर्मा ने किया।  इस अवसर पर सरदार अजय पाल सिंह, देवजीत घोष,सुल्तान ख़ान,रुपेश अग्रवाल व नीतू सिंह उपस्थित थे।यह रहे विजेता

यह रहे विजेता

स्वर्ण पदक विजेता बालिका: नमस्या सिंह, पेहुल, रेजल बघेल, हर्षिता सिंह, सुहानी श्रीवास्तव, पवित्रा चाहर, आध्या सिंह, निशिका सिंह।
बालक वर्ग: उदय शर्मा, तोषान्त सिंह, आयुष्मान सिंह, राघव सिंह, आदित्य गुप्ता, कुणाल सिंह, अथर्व शाक्य, धु्रव, उज्जवल, पुलकित कुमार राज, चैतन्य कुमार राज, माधव गौतम, मितुल सिंघल, अविरल श्रीवास्तव, शिवाय बघेल, देवांश अग्रवाल,आयुष्मान अग्रवाल।

Post a Comment

0 Comments