आगरा की ऐश्वर्या ने नेशनल ताइक्वांडो के कैडेट वर्ग में जीता कांस्य पदक




न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 03 दिसंबर। देहरादून (उत्तराखंड) में आयोजित खेलो इंडिया स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के इंडोर हॉल में एक  से तीन दिसंबर तक आयोजित 37 वीं ऑफिसियल सब जूनियर, 6वीं कैडेट राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा की ऐश्वर्या प्रभा राज ने कैडेट वर्ग में कांस्य पदक जीतकर शानदार उपलब्धि हासिल की।
जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन आगरा के सचिव पंकज शर्मा ने बताया कि एश्वर्या प्रभा राज ने उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए कैडेट अंडर-59 किलो ग्राम भर वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया और कांस्य पदक अपने नाम किया। क्वार्टर फाइनल में ऐश्वर्या ने महाराष्ट्र की खिलाड़ी आयुषी योगेश को 2-0 से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई। सेमीफ़ाइनल में उड़ीसा की खिलाड़ी बोम्मली जाह्नवी से 2-1 से संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। ऐश्वर्या प्रभा सेंट पैट्रिक्स जूनियर कॉलेज की कक्षा-9 की उदयीमान छात्रा एवं खिलाड़ी हैं। ऐश्वर्या के पिता और मां दोनों टीचर हैं। ऐश्वर्या की उपलब्धि पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा, सेंट पैट्रिक्स जूनियर कॉलेज की प्रधानाचार्या सिस्टर लीना ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments