परशुराम विप्र जागृति ट्रस्ट के रोजगार मेले में 200 युवक-युवतियों ने दिए साक्षात्कार

 




न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 24 दिसंबर। ब्राह्मण समाज के युवक और युवतियों को रोजगार उपलब्ध करने की दिशा में परशुराम विप्र जागृति ट्रस्ट द्वारा बसंत गार्डन (हलवाई की बगीची) पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में आगरा शहर, देहात और अन्य जिलों के लगभग 200 युवक-युवतियों ने अपने रजिस्ट्रेशन कराए। वहीं एयरटेल, पेप्सी, वोडाफोन, जियो, महेंद्रा जनरेटर, एलआईसी, कालका जी टोल प्लाजा सहित 15 कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए। युवक-युवतियों के साक्षात्कार लिए।
रोजगार मेले का शुभारंभ पंडित विवेक पचौरी के द्वारा किए जा रहे मंत्र उच्चारणों के साथ मुख्य अतिथि समाजसेवी राहुल चतुर्वेदी तथा ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने संयुक्त रूप से भगवान परशुराम के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परशुराम शोभायात्रा के महामंत्री जुगल किशोर शर्मा, विशिष्ट अतिथि सेवा योजन कार्यालय के सीनियर सुपरिटेंडेंट तरुण प्रकाश शर्मा, पुरातत्व विभाग के तरुण दत्त शर्मा ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किए। परशुराम विप्र जागृति ट्रस्ट के उपाध्यक्ष विकास शर्मा, महासचिव संजय शर्मा, सचिव लक्ष्मीकांत शर्मा, ललित नारायण शर्मा, जिला अध्यक्ष आंनद शर्मा, महानगर अध्यक्ष राजीव उपाध्याय ने सभी अतिथियों को मोतियों की माला अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। 
रोजगार मेले में आए समस्त अभ्यार्थियों का सेवा योजन कार्यालय के सीनियर सुपरिटेंडेंट तरुण प्रकाश शर्मा व मुख्य अतिथि ने मार्गदर्शन किया। इस मौके पर मुख्य रूप से हर्ष शुक्ला, संतोष शर्मा, मोहित शर्मा, मोहन उपाध्याय, हिलेंदर शर्मा उपस्थित रहे। संचालन अनिल मुद्गल ने किया।
x

Post a Comment

0 Comments