मुकेश उपाध्याय
नई दिल्ली (न्यूज स्ट्रोक), 19 दिसंबर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए आज दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इस नीलामी में मिचेल स्टार्क ने इतिहास रच दिया। मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कीमत में खरीदा है। मिचेल स्टार्क का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। यानी दो करोड़ का खिलाड़ी 12 गुना से ज्यादा कीमत में बिका।
कहीं घातक सिद्ध न हो फैसला
क्रिकेट समीक्षकों का मानना है कि टीम की सोच अलग रही होगी लेकिन फिर यह कीमत काफी ज्यादा है। स्टार्क आईपीएल के लंबे फॉर्मेट में कितना फिट रह पाते हैं और कैसा प्रदर्शन करते हैं यह देखने वाली बात होगी। अभी तक का जो रिकॉर्ड है उसके मुताबिक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के जितने भी खिलाड़ियों को रिकॉर्ड तोड़ कीमतों पर खरीदा गया है, वह उतना दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। स्टार्क को खरीदने के लिए गुजरात टाइटन्स ने भरसक प्रयास किया, लेकिन अंत में वह केकेआर से नहीं जीत पाई।
पैट कमिंस को भी 20.50 करोड रुपये की मोटी कीमत पर खरीदा गया
स्टॉर्क से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस को उनके नेतृत्व कौशल के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में 20.50 करोड रुपये की मोटी कीमत पर खरीदा गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने कमिंस को अपनी टीम से जोड़ा। उसके अलावा मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस तेज गेंदबाज में अपनी दिलचस्पी दिखाई थी। कमिंस के नाम पर आईपीएल नीलामी में सबसे अधिक कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड हालांकि कुछ देर तक ही रहा क्योंकि उनके साथी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड रुपये में खरीद कर नया रिकॉर्ड बनवा दिया। कुंबले ने कमिंस के बारे में कहा, 'सनराइजर्स शायद कप्तान की तलाश में है और इसलिए वह उसे खरीदने के लिए बेताब दिखा। आरसीबी भी संभवत: लंबी अवधि के लिए कप्तान की तलाश में है। पैट कमिंस के नाम तीन विश्व खिताब हैं लेकिन यह सोने पर सुहागा है।
0 Comments