स्टेट ओपन टेबल टेनिस के सेमी फाइनल में पहुंची आगरा महिला टीम, पुरुष भी जीते



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 15 मार्च। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार तीन दिवसीय प्रदेशीय ओपन आमंत्रण सीनियर पुरुष / महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुक्रवार को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता मे 10 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन की संयुक्त सचिव और जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन आगरा की सचिव डॉ. अलका शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर  किया। मुख्य अतिथि का स्वागत कल्पना चौधरी ने बुके देकर किया। अलका शर्मा ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
 डॉ. अलका शर्मा का स्वागत करतीं वरिष्ठ  एथलेटिक्स कोच कल्पना चौधरी 


महिला टीम में पहला मैच लखनऊ और अयोध्या के मध्य खेला गया। इसमें लखनऊ की टीम ने अयोध्या को 3-0 से परास्त कर सेमी फाइनल में जगह बनाई। दूसरा मैच आगरा और वाराणसी के मध्य खेला गया, जिसमे आगरा की टीम ने वाराणसी को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

पुरुष टीम में लखनऊ बनाम अलीगढ़ के मध्य मैच खेला गया जिसमें लखनऊ की टीम 3-0 से विजयी रहकर सेमी फाइनल  में पहुंची। बनाई। दूसरा मैच कानपुर बनाम वाराणसी के मध्य खेला गया जिसमें कानपुर की टीम ने वाराणसी को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील जोशी, रिटायर्ड कर्नल शिव कुंजरू, श्याम कुमार, सचिव जिला टेबल टेनिस संघ नोएडा, योगेन्द्र अग्रवाल सीनियर खिलाड़ी समेत अनेक खेल प्रेमी मौजूद थे। मैचों में मुख्य रेफरी रहे अंतरराष्ट्रीय अंपायर अतिन रस्तोगी।




प्रदेशीय अंडर-15 एथलेटिक्स और कबड्डी प्रतियोगिता भी शुरू हुई
आगरा। वर्ष 2024-25 सत्र के लिए आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश से सम्बन्धित राज्य स्तरीय अण्डर-15 वर्षीय बालिका वर्ग में एथलेटिक्स, कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी शुक्रवार को शुरू हुआ। एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा पर इन दो दिवसीय  प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि  प्रयागराज की क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने  खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस अवसर पर एस.पी. बमनिया क्रीड़ाधिकारी शाहजहांपुर,  जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव कहे जाने वाले नरेन्द्र सिंह, हरफूल सिंह, उपक्रीड़ाधिकारी, शमीम अहमद, उपक्रीड़ाधिकारी, देशकान्त त्यागी उपक्रीड़ाधिकारी,  उत्तर प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ युवा कबड्डी प्रशिक्षकों में से शशिप्रभा, रामलाल यादव वरिष्ठ एथलेटिक्स खिलाड़ी, प्रसिद्ध एथलेटिक्स कोच  कल्पना चौधरी समेत कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments