यूपी में सात चरणों में लोकसभा चुनाव, जानिए किस तिथि को कहां डाले जाएंगे वोट



👍 मथुरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगी वोटिंग
👍 आगरा, फतेहपुरसीकरी,  हाथरस, एटा और फिरोजाबाद में तीसरे चरण में सात मई को मतदान


न्यूज़ स्ट्रोक
नई दिल्ली/लखनऊ, 16 मार्च  उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India) ने शनिवार 16 मार्च, 2024 को दोपहर 3 आगामी लोकसभा चुनाव का ऐलान किया। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में आम चुनाव सभी सात चरणों में होंगे। उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रदेश और देश में लागू हो गई है। मतदान प्रक्रिया पूरी होने और रिजल्ट प्रकाशन के बाद आदर्श आचार संहिता हटाई जाएगी। लोकसभा चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण और स्वच्छ माहौल में वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।इस बार देश में 85 वर्ष आयु वर्ग से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के घर तक पहुंच कर वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सभी चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद 4 जून को रिजल्ट का प्रकाशन किया जाएगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने किया चुनाव का ऐलान
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव तारीखों का ऐलान किया। उनके ऐलान के बाद देश में आम चुनाव की डुगडुगी बज गई है। देश में चुनाव का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदाताओं से चुनावी त्योहार में भाग लेने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि देश में हम पर्व के रूप में इस चुनाव को स्वच्छ माहौल में संपन्न कराएंगे। देश में 97 करोड़ मतदाताओं की चर्चा की। देश में 1.5 करोड़ पोलिंग अफसर तैनात होंगे। देश में 10 लाख पोलिंग बूथ पर चुनाव होगा।

यूपी में लोकसभा चुनाव:

यूपी में छह या सात चरणों में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूर कराई जाएगी। चुनाव को लेकर तमाम प्रशासनिक तैयारियों को पूरा कराया गया है। जिला स्तर पर बैठकों के बाद चुनाव तारीखों पर मुहर लगी है। आइए चुनाव तारीख के शेड्यूल के बारे में जानते हैं:-
प्रथम चरण--लोकसभा सीट
सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत।
चुनाव का कार्यक्रम:
नामांकन शुरू-20 मार्च
नामांकन भरने की अंतिम तिथि-27 मार्च
नामांकन पत्रों की जांच-28 मार्च
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि-30 मार्च
मतदान की तारीख-19 अप्रैल

दूसरा चरण-लोकसभा सीटें
अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा।
चुनाव का कार्यक्रम:
नामांकन शुरू-28 मार्च
नामांकन भरने की अंतिम तिथि-4 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच-5 अप्रैल
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि-8 अप्रैल
मतदान की तारीख-26 अप्रैल

तीसरे चरण-लोकसभा सीटें
संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली।
चुनाव का कार्यक्रम:
नामांकन शुरू-12 अप्रैल
नामांकन भरने की अंतिम तिथि-19 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच-20 अप्रैल
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि-22 अप्रैल
मतदान की तारीख-7 मई

चौथा-लोकसभा सीटें
शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फरुर्खाबाद, इटावा, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच।
चुनाव का कार्यक्रम:
नामांकन शुरू-18 अप्रैल
नामांकन भरने की अंतिम तिथि-25 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच-26 अप्रैल
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि-29 अप्रैल
मतदान की तारीख-13 मई

पांचवां चरण-लोकसभा सीटें
मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा।
चुनाव का कार्यक्रम:
नामांकन शुरू-26 अप्रैल
नामांकन भरने की अंतिम तिथि-3 मई
नामांकन पत्रों की जांच-4 मई
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि-6 मई
मतदान की तारीख-20 मई

छठा चरण-लोकसभा सीटें
सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही।
चुनाव का कार्यक्रम:
नामांकन शुरू-29 अप्रैल
नामांकन भरने की अंतिम तिथि-6 मई
नामांकन पत्रों की जांच-7 मई
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि-9 मई
मतदान की तारीख-25 मई
सातवां चरण-लोकसभा सीट
महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिजार्पुर और रॉबर्ट्सगंज।
चुनाव का कार्यक्रम:
नामांकन शुरू-7 मई
नामांकन भरने की अंतिम तिथि-14 मई
नामांकन पत्रों की जांच-15 मई
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि-17 मई
मतदान की तारीख-1 जून

Post a Comment

0 Comments