यूपीसीए में क्रिकेटर्स के रजिस्ट्रेशन 22 मार्च तक



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 18 मार्च । उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने नवीन सत्र (2024-25) के लिए विभिन्न आयु वर्गों में क्रिकेट खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की तिथि को एक बार और आगे बढ़ा दिया है। अब खिलाड़ी अपने रजिस्ट्रेशन 22 मार्च तक कर सकेंगे।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के सचिव प्रकाश कौशल ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की तिथि को तीसरी बार बढ़ाया गया है। सबसे पहले अंतिम तिथि 29 फरवरी थी। इसे पहले 10 मार्च और फिर 15 मार्च किया गया था। अब इसे 22 मार्च तक कर किया गया है। अब पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जिला स्तर पर ट्रायल आयोजित कर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिला संघों की ओर से खिलाड़ियों के पंजीकरण की अंतिम तिथि को एक और बढ़ाने हेतु विशेष रूप से आग्रह किया गया था।

Post a Comment

0 Comments