Image

झूलेलाल जयंती: श्री अखंड पाठ साहब के क्षेत्र भ्रमण में जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा और पूजा



काला महल  से शाम को निकलीं भव्य झाकियां,  सैकड़ो लोगों ने चखा भंडारे का प्रसाद

न्यूज़ स्ट्रोक 
आगरा, 30 मार्च। हिंदू जल सेवा मंडली (काला महल) द्वारा भगवान झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में सिंधी धर्मशाला में चल रहे चार दिवसीय कार्यक्रमों के अंतिम दिन रविवार को भक्ति भाव अपने चरम रूप में लोगों के  दिलों में हिलोरे लेता रहा। 
सुबह, भजन कीर्तन और सत्संग हुआ। इसके बाद श्री अखंड पाठ साहब का काला महल क्षेत्र में भ्रमण हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पूरी तरह भावविभोर होकर  भजन कीर्तन और नृत्य करते चल रहे थे। भ्रमण के पश्चात श्री अखंड पाठ साहब को  काला महल स्थित श्री गिरधर गोपाल मंदिर में ले जाया गया, जहां उन्हें पूरे विधि विधान से स्थापित किया गया। मंदिर के महंत पंडित बंटी महाराज के निर्देशन में सारी प्रक्रिया संपन्न हुई। 
दोपहर में हिंदू जल सेवा मंडली की तरफ से काला महल स्थित श्री सिंधी धर्मशाला पर विशेष भंडारा आयोजित हुआ। इसमें सैकड़ो लोगों ने प्रसाद चखा। भंडारे में पहुंचे लोगों ने भगवान झूलेलाल से प्रार्थना की कि उनके घर परिवार के भंडारे भी इसी तरह भरे रहें। समाज में कोई भी भूखा ना रहे और समाज और परिवार की एकता बनी रहे। श्री अखंड पाठ साहब के विराजमान होने से लेकर श्री भोग साहब और भंडारे के प्रसाद वितरण तक सत्संग और भजन कीर्तन का सिलसिला अनवरत चलता रहा। 
शाम के समय मेले के रूप में कई भव्य पर झांकी निकाली गई। इसका उद्घाटन पार्षद रवि माथुर और समाजसेवी  रामचंद्र छाबड़िया ने ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया। झांकियां  गुदड़ी मंसूर खा से शुरू होकर काला महल, पीपल मंडी, रावतपाड़ा, दरेसी नंबर एक, दो और तीन से  होते हुए हाथी घाट पहुंची। यहां से सभी ज्योतिया का विसर्जन सामूहिक रूप से बल्केश्वर यमुना घाट पर किया गौरतलब है कि  भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद सिंध के लोग आगरा आए थे। उन्होंने सबसे पहले  काला महल मे शरण ली थी। सर्वाधिक लोग काला महल पर रुके। यहां के मंदिर और सिंधी धर्मशाला से समाज के लोगों का गहरा जुड़ाव है।
आज के कार्यक्रम प्रमुख रूप से सूर्य प्रकाश, बंटी महाराज, मेघराज दियालानी, सुंदर हरजानी, नंद लाल आयलानी,पार्षद रवि माथुर, राम चंद छाबड़िया, जे के मदनानी, सोनू मदनानी,  बंसी धर पंजवानी,डॉक्टर योगेश मदनानी, कपिल   पंजवानी,भगवान दास दासवानी, दासवानी, महेश वाधवानी, विकास जेठवानी, मुक्कू भाई, तरूण हरजानी, कुनाल जेठवानी, , मनोज मंगतानी, धीरज हासानी,रामचंद गुरनानी,  प्रदीप कुमार,सत्य प्रकाश मोटवानी, महेश  हरजानी, वरंद भाई,मनीष लालवानी, सुन्नी वाधवानी, पप्पू हस्वानी,आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments