![]() |
| शतक पूरा करने के बाद जश्न मानते ध्रुव जुरैल |
![]() |
| ध्रुव के शतक के बाद आगरा में स्प्रिगडेल क्रिकेट अकादमी पर मिष्ठान वितरित करते ध्रुव के कोच परवेंद्र यादव |
न्यूज स्ट्रोक
अहमदाबाद/आगरा, 03 अक्टूबर। भारत ने दो मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 448 रन बना लिये। ध्रुव जुरैल (125), रविंद्र जडेजा (नाबाद 104) और लोकेश राहुल (100) की शतकीय पारियों से टीम ने पांच विकेट शेष रहते वेस्टइंडीज पर 286 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। वेस्टइंडीज की पहली पारी बृहस्पतिवार को 162 रन पर सिमटी थी। जडेजा और जूरैल ने पांचवें विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी कर मैच में वेस्टइंडीज के लिए वापसी के रास्ते को लगभग बंद कर दिया।
शतक के बाद जूरैल का गजब सेलिब्रेशन
आगरा के मूल निवासी ध्रुव जुरैल ने सीरीज की क्या शानदार शुरुआत की है। पहले ही टेस्ट के दूसरे दिन शतक, जो उनके इंटरनेशनल करियर का पहला शतक भी है। चौके के साथ वह शतक तक पहुंचे। इस शतक को जुरैल ने अपने सैनिक पिता को डेडिकेट किया। बता दें कि जुरैल के पिता कारगिल युद्ध के हीरो रहे हैं। जुरैल ने शतक पूरा करने के बाद बल्ले को राइफल बनाया और फिर सैल्यूट किया। इसके बाद उन्होंने हेलमेट उतारा और बल्ला उठाकर शतक का जश्न मनाया। फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ की। जुरैल आर्मी मेन के बेटे हैं और अपने जीवन में वे अपने पिता का काफी महत्व मानते हैं। जुरैल को चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह वेस्टइंडीज सीरीज के लिए मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। जुरैल 210 गेंदों पर 15 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 125 रन बनाकर आउट हुए।
पांच भारतीयों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया पहला शतक
जुरैल 12वें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट में शतक लगाया है। दिलचस्प बात यह है कि इनमें से पांच खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही अपने करियर का पहला शतक लगाया है। जुरैल से पहले विजय मांजरेकर, फारुख इंजीनियर, अजय रात्रा और ऋद्धिमान साहा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट लगाया था। इस साल भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीन बार शतक लगाया है जो एक कैलेंडर वर्ष में उसके लिए सर्वाधिक है। भारत के लिए इस साल पंत ने दो और जुरेल ने एक टेस्ट शतक लगाया है। जुरैल के टेस्ट करियर का यह सर्वोच्च स्कोर भी है। इससे पहले टेस्ट में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 90 रन की थी। जुरैल और जडेजा ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया है और पांचवें विकेट के लिए 206 रनों की साझेदारी की।
आगरा की स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी पर मना जश्न
ध्रुव जुरैल के टेस्ट करियर का पहला शतक लगाने के बाद आगरा सदर बाजार स्थित स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी में जमकर जश्न मना। मिठाई बांटी गई और क्रिकेटरों ने कोच के साथ ग्राउंड पर खुलकर पूरे उल्लास से जश्न मनाया।
ध्रुव के शुरुआती कोच परवेंद्र यादव और अन्य प्रशिक्षु क्रिकेटरों ने जमकर जश्न मनाया। अभी चंद दिन पहले ही ध्रुव आगरा आए थे और अपने कोच परवेंद्र यादव के अस्वस्थ पिता का हाल चाल जाना। परवेंद्र यादव के पिता को काफी समय से उनके पैर में दिक्कत थी। उनके पैर का ऑपरेशन हुआ था।
कोच से हुई थी खेल पर चर्चा
आगरा आने के दौरान कोच परवेंद्र यादव से ध्रुव ने अपने खेल पर चर्चा की थी। कोच ने उनसे उम्मीद जताई थी वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मिले मौके को पूरी तरह भुनाएंगे और शतक जड़ेंगे। ध्रुव ने भी अपनी पूरी कोशिश करने का वादा किया था क्योंकि वह इन दिनों काफी अच्छी फार्म में है। उन्होेंने लगातार अच्छी पारियां खेली हैं। इसके चलते उनसे जैसी कोच और पूरे देश के क्रिकेटरों को उम्मीद थी उन्होंने पूरी की।



0 Comments