अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

 

आगरा इलेवन और इनविटेशन इलेवन के नाम शानदार जीत 

 मुकेश उपाध्याय 

आगरा। मान्या क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज सोमवार को खेले गए मुकाबलों में आगरा इलेवन और इनविटेशन  इलेवन ने अपने मुकाबले जीते।

मान्या क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर आगरा इलेवन और उदयपुर के बीच मैच खेला गया। टॉस केटी एकेडमी उदयपुर ने जीता और पहले आगरा इलेवन को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आगरा इलेवन ने निर्धारित ओवरों में चार विकेट खोकर 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए   लवकुश ने 79, आर्यन रावत ने नाबाद 50, मोहित शर्मा ने 48 और  सत्या ने 32 रनों का योगदान दिया। उदयपुर एकेडमी की ओर से प्रतीक ने दो, आदित्य और कमलेश ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए केटी क्रिकेट एकेडमी उदयपुर की टीम 122 रनों पर ही सिमट गई और 109 रन से हार गई। टीम के लिए मयंक ने 31 रन, यशवंत ने 25 रनों का योगदान दिया। आगरा इलेवन की ओर से आर्यन रावत और शिवम ने 3-3 विकेट प्राप्त किए। आर्यन रावत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

एक अन्य मैच स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी मैदान पर इनविटेशन इलेवन और क्रिकेट हब पंजाब के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस पंजाब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए। टीम के लिए देव अमृतपाल ने 44, हर्षित गर्ग ने 29, कृष्ण ने 14 रनों का योगदान दिया। इनविटेशन इलेवन के लिए ईशान ओबरॉय ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। शिवम ने दो, देव और कार्तिक ने एक -एक विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए इनविटेशन इलेवन ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर ही 170 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। टीम के लिए ध्रुव तोमर ने नाबाद 61 रन ,  मानव मुलानी ने 45,  कार्तिक ने 53 रनों का योगदान दिया। क्रिकेट हब पंजाब के लिए चयल और धर्मप्रीत ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। ईशान ओबेरॉय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

मैच से पूर्व युवा क्रिकेटरों को अहम टिप्स देते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के के शर्मा 


इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारम्भ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर केके शर्मा, सीनियर क्रिकेटर  अजय कदम और राजीव सोई ने  किया। केके शर्मा ने इस दौरान उभरते हुए क्रिकेटरों को कई अहम टिप्स दिए। गेंदबाजी और बल्लेबाजी के गुर सिखाए। 

मैच के दौरान बलदेव भटनागर, शिवनंदन यादव, मनोज कुशवाह,  शाहरुख खान दयाशंकर राजपूत, सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments