सिमरिता, अवन्ति, शुभ और
अश्वनी ने जीती ब्लैक बेल्ट
मुकेश उपाध्याय
आगरा। भविष्य में कराटे ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनने जा रहा है, ऐसे में खिलाड़ियों में उत्साह दिखाई दे रहा है। वह पहले से कहीं ज्यादा मेहनत कर रहे हैं और अपने कोच का विश्वास जीत रहे हैं। फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट से लेकर विभिन्न कलर की बेल्ट प्राप्त करने के लिए होनहार खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
जापान कराटे दो शोतोरियू इंडिया द्वारा आज आर्य समाज मंदिर, गल्ला मंडी, ताजगंज, आगरा के सभागार में कराटे एडवांस ट्रेनिंग एवं कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में उत्तीर्ण कराटे खिलाड़ियों को अलग-अलग कलर की बेल्ट प्रदान की गईं।
जापान कराटे शोतोरियू इंटरनेशनल, इंडिया के अध्यक्ष निर्मल गोस्वामी ने बताया कि दिल्ली से आए क्योंसी सुरजीत छारी (8 डिग्री ब्लैक बेल्ट ने) बच्चों को कराटे की एडवांस टेक्निक सिखाई। कराटे बेल्ट परीक्षा में 40 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जापान कराटे शोतोरियू इंटरनेशनल, इंडिया के मुख्य परीक्षक एवं महासचिव सुरजीत छारी ने बच्चों की बेल्ट परीक्षा ली।
येलो बेल्ट प्राप्त करने वाले खिलाड़ी:
जाह्नवी, शगुन वर्मा, देव कुमार, सम्राट सेंगर, आयुषी, वीरशांक जैन
ऑरेंज बेल्ट:
प्रिंसी कुशवाह, अनन्या वर्मा, उन्नति पाठक, अविका पोरवाल, रोहित राजपूत, मुद्दत जैन, शौर्य, हर्षित, आयुष ठाकुर, अभिषेक वर्मा।
ब्लू बेल्ट :
कुणाल राठौड़
पर्पल बेल्ट:
संचित, आर्यन राठौर, प्रशांत दिवाकर, धैर्य कुमार, रुद्र राठौर, अवनी सिंह।
ब्राउन बेल्ट:
मयंक बघेल
ब्लैक बेल्ट 1 डिग्री
अवंती सिंघल, सिमरिता गोस्वामी, शुभ बघेल, अश्विनी कुमार।

0 Comments