सियाराम क्रिकेट एकेडमी में अंडर-19 कप

 ऋषभ का शानदार प्रदर्शन,
 विपिन अवस्थी टीम जीती


 मुकेश उपाध्याय

आगरा। ऋषभ अवस्थी के शानदार 80 रन और 2 विकेट की मदद से माधवराव सिंधिया स्मृति अंडर-19 क्रिकेट कप के मैच में विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी ने मान्या क्रिकेट एकेडमी को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराया। 
श्री लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के तहत शुक्रवार को मान्या क्रिकेट एकेडमी और विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी के मध्य मैच खेला गया। टॉस मान्या ने जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पूरी टीम 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रोहित कुमार ने 38 और आर्यन रावत ने 30 रनों का योगदान दिया। विपिन अवस्थी के गेंदबाज शुभम शर्मा ने तीन और ऋषभ अवस्थी ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी ने 9 विकेट खोकर जीत हासिल की। बल्लेबाज ऋषभ अवस्थी ने 80 रनों का योगदान दिया। मान्या क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज दीपू राजपूत ने तीन विकेट और विजय पचौरी ने दो विकेट लिए। मैच में शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन करने पर विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी ऋषभ अवस्थी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गिरिराज सिंह प्रधान ने प्रदान किया। मैच के दौरान प्रवीण कुमार, दयाशंकर बाली प्रधान, बॉबी वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments