भारतीय सिंधु सभा के पदाधिकारियों का हुआ स्वागत

सिंधु नरेश राजा दाहिर सेन

की मूर्ति आगरा में स्थापित हो 




 न्यूज़ स्ट्रोक 

आगरा। भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का शनिवार को दरेसी स्थित होटल लाल्स इन में जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लधाराम नागवानी ने सिंधु नरेश राजा दाहिर सेन की मूर्ति आगरा में स्थापित करने की मांग की। साथ ही कहा कि यूपी में भारतीय सिंधु सभा का प्रसार किया जाएगा। नई इकाईयां गठित की जाएंगी।कार्यक्रम का शुभारंभ लधाराम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि सिंधु सभ्यता की वाहक भारतीय सिंधु सभा सिंधी बाहुल्य क्षेत्रों यथा महाराष्ट्र, गुजरात ,राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, तथा अन्य प्रांतों में सिंधु सभ्यता के प्रचार प्रसार की दिशा में कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश में भी सिंधी बहुतायत रूप में रहते हैं लेकिन इसके बावजूद यहां सिंधु सभा की कोई इकाई ही नहीं है। जल्दी इकाई का गठन किया जाएगा।
लधाराम कार्यवाहक अध्यक्ष भगतराम छाबड़ा व राष्ट्रीय मंत्री अशोक अगनानी तथा डॉक्टर महेंद्र कुमार तीर्थानी के साथ उत्तर प्रदेश का तीन दिवसीय प्रवास किया है। इसी कड़ी में वे समाज के प्रबुद्ध वर्गों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में आगरा की सिंधी पंचायतों के प्रमुख प्रधान, महामंत्री समाजसेवी व व्यापारिक संस्थाओं के साथ-साथ टूंडला फिरोजाबाद व मथुरा के पंचायत के पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।
कार्यवाहक अध्यक्ष भगतराम छाबड़ा ने कहा कि सिंधी भाषा की समृद्धि के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। लोग आपसी बातचीत में ज्यादा से ज्यादा सिंधी भाषा का उपयोग करें। पीढ़ी को ज्यादा से ज्यादा इसकी समृद्धि के बारे में सचेत करें। राष्ट्रीय मंत्री अशोक अदनान ने कहा कि हमारी पुरानी पीढ़ी ने समृद्ध सारी विरासत छोड़ी है उसी के पद चिन्हों पर चलकर हम सकते हैं।
 कार्यक्रम में चंद्र प्रकाश सोनी, गागन दास रमानी, घनश्याम दास देवनानी, परमानन्द अतवानी, जगदीश डोडानी, नन्द लाल आयलनि, हरीश तहलियानी, राजकुमार गुरनानी, मेघराज दियालानी, जे पी धर्माणी, सुशील नोतनानी, अमृत माखीजा, किशोर बुधरानी, जय प्रकाश केशवानी, अशोक पारवानी, भजन लाल प्रधान,महेश सोनी, सुन्दर चेतवानी, जेठा पुरषनानी, लाल एम सोनी, अशोक कोडवानी, टूंडला से ओम प्रकाश वलेचा फिरोजाबाद से मदन आनन्दानी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments