आगरा में होंगे अंडर-25
जोनल क्रिकेट ट्रायल
मुकेश उपाध्याय
आगरा। अगर आपकी आयु 25 वर्ष या उससे कम है और आप जिला स्तरीय ट्रायल में सेलेक्ट हो चुके हैं तो उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के लिए एक और ट्रायल परीक्षा देने का मौका आ रहा है आपके पास। अब परीक्षा पहले से ज्यादा कड़ी होगी।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार अंडर-25 आयु वर्ग के जोन स्तरीय ट्रायल आयोजित हो रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के सचिव प्रकाश शेष कौशल ने बताया कि यूपी अंडर-25 टीम के जोनल ट्रायल 19 और 20 अक्टूबर को अवंती बाई लोधी क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित होंगे। इन ट्रायल में आगरा, हाथरस, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बरेली के जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। ट्रायल सुबह 8:00 बजे से शुरू होंगे। सभी खिलाड़ी अपने पंजीकरण की मूल प्रति साथ लेकर आएं।

0 Comments