क्रिकेट हब पंजाब और आगरा इलेवन ने अपने मुकाबले जीते

आगरा इलेवन और इनविटेशन

 इलेवन के बीच होगा फाइनल

 मुकेश उपाध्याय

आगरा। मान्या क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में खेले जा रहे इन्विटेशनल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को क्रिकेट हब पंजाब और इनविटेशन इलेवन ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिये। हालांकि पंजाब को जीत के बाद भी टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। फाइनल आगरा इलेवन और इन्विटेशनल इलेवन के बीच कल खेला जाएगा।
मान्या क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर क्रिकेट हब पंजाब और केटी क्रिकेट एकेडमी उदयपुर के बीच मैच खेला गया। उदयपुर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 162 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए अभिषेक ने 36 रन, मयंक ने 47 रनों का योगदान दिया। पंजाब के लिए विहान ने चार, धर्मप्रीत और हर्षित ने दो-दो विकेट प्राप्त किए।
विजई लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिकेट हब पंजाब ने छह विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम के लिए विहान ने 47,  देव अमृतपाल ने 58, धर्मप्रीत ने 20 रनों का योगदान दिया। उदयपुर की ओर से समर्थ ने दो, कमलेश और मयंक ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। विहान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

 पंजाब टीम के मैन ऑफ द मैच विहान सीनियर कोच मनोज कुशवाह तथा अन्य लोगों के साथ।

अंतिम लीग मुकाबले में आगरा इलेवन ने इनविटेशन इलेवन को चार विकेट से हराया। टॉस इनविटेशन इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए कार्तिक शर्मा के शतक (122) रनों की बदौलत 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। नेत्रपाल ने 22 रनों का योगदान दिया। आगरा इलेवन की ओर से अरविंद, ऋषभ और विजय ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आगरा इलेवन ने छह विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम के लिए कुलदीप ने 70, लव कुश ने 30, आर्यन रावत ने 55, वरुण ने 33  रन का योगदान दिया। विपक्षी टीम के गेंदबाज  ईशान ने तीन विकेट प्राप्त किए। अर्जुन रावत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

 एक पहल सम्मान की ओर 

 क्रिकेट कोच  मनोज कुशवाह ने बताया कि फाइनल मैच कल खेला जाएगा। फाइनल मैच के दौरान आगरा शहर में रणजी एवं अन्य प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके क्रिकेटर ( महिला एवं पुरुष ), प्रशिक्षक और खेल प्रशासकों को एक साथ सम्मानित किया जाएगा। 




Post a Comment

0 Comments