कार्तिक शर्मा के शतक से इनविटेशन इलेवन फाइनल में

युवा कार्तिक ने खेली

156 रन की पारी

 मुकेश उपाध्याय

आगरा। कार्तिक शर्मा के बेहतरीन शतक की बदौलत इनविटेशन इलेवन ने केटी एकेडमी उदयपुर को 106 रन से हराकर अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। 
मान्या क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में मंगलवार को आगरा इलेवन और इनविटेशन इलेवन ने अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई। स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी के  मैदान पर खेले गए मुकाबले में इनविटेशन इलेवन ने केटी क्रिकेट एकेडमी उदयपुर को हराया। टॉस केटी क्रिकेट एकेडमी जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। इनविटेशन इलेवन ने कार्तिक शर्मा के शानदार शतक (156 रन ) की मदद से 40 ओवर में 271 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कार्तिक के अलावा देव कुशवाहा ने 42, मानव मुलानी ने 21 रनों का योगदान दिया।
केटी क्रिकेट एकेडमी की ओर से मयंक ने तीन, आदित्य ने दो, प्रतीक, सामर्थ्य और कमलेश ने एक-एक विकेट प्राप्त किये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए उदयपुर की टीम केवल 165 रन ही बना सकी। उदयपुर के लिए समर्थ ने 29,  जीनस ने 31 और अभिषेक ने 21 रनों का योगदान दिया। इनविटेशन इलेवन की ओर से ईशान 3 विकेट, शिवम और ध्रुव तोमर ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। कार्तिक शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्राप्त करते कार्तिक शर्मा


 आगरा इलेवन ने भी बनाई फाइनल में जगह 

टूर्नामेंट का एक अन्य मैच मान्या क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया। इस मैच में आगरा इलेवन ने क्रिकेट हब पंजाब को 96 रन से शिकस्त दी। टॉस आगरा इलेवन ने जीता और निर्धारित 40 ओवरों में 191 रनों का स्कोर खड़ा किया। आगरा इलेवन के लिए लव गर्ग ने 33 रन,  वरुण ने 40 रन, आर्यन रावत ने 25 और लव कुश ने 22 रनों का योगदान दिया। क्रिकेट हब पटियाला के लिए धर्मप्रीत ने दो, हर्षित,  विहान और कृष ने एक-एक  विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट पंजाब की टीम सभी विकेट खोकर 95 रन ही बना सकी। टीम के लिए देव अमृत पाल ने शानदार अर्धशतकीय पारी (50 रन ) खेली। विहान ने 18 रनों का योगदान दिया। आगरा इलेवन के लिए विजय ने चार विकेट, मोहित और  शिवम ने दो-दो विकेट लिए।  कुलदीप ने एक विकेट प्राप्त किया। मोहित को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। मैच के दौरान जयशंकर राजपूत, बलदेव भटनागर, मनोज कुशवाह, सुनील शर्मा, अजीम बैग  शिव यादव शाहरुख खान आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments