तजिंदर और अभि ने आगरा
स्टार्लेट्स को दिलाई जीत
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। धुरंधर रणजी और आईपीएल खिलाड़ी तजिंदर सिंह ढिल्लन के ऑलराउंड प्रदर्शन ( 31 रन देकर पांच विकेट और 37 रन ) तथा अभि अग्निहोत्री के बेहतरीन शतक (110) रन की मदद से आगरा स्टार्लेट्स की टीम ने फतेहाबाद क्रिकेट क्लब को 129 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।
श्री लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे प्रथम माधवराव सिंधिया मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट कप में मंगलवार का मैच आगरा स्टार्लेट्स और फतेहाबाद क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। यहां यह उल्लेखनीय है कि अंडर-19 के इस टूर्नामेंट में युवाओं को प्रेरित करने के लिए हर टीम में दो सीनियर खिलाड़ी खिलाने की अनुमति प्रदान की गई है। टॉस आगरा स्टार्लेट्स के कप्तान ने जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 50 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 216 रन बनाए। जिसमें अभि अग्निहोत्री ने 110 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। तजिंदर सिंह ने 37 रनों का योगदान दिया। फतेहाबाद क्रिकेट क्लब के गेंदबाज मोहित शर्मा ने तीन विकेट लिए। रविंद्र सिंह और दीपक कौशिक ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी फतेहाबाद क्रिकेट क्लब की टीम तजिंदर की घातक गेंदबाजी के आगे 87 रन पर ढेर हो गई और 129 रनों से मैच हार गई। मोहित शर्मा ने 38 रनों का योगदान दिया। आगरा स्टार्लेट्स के गेंदबाज तजिंदर ढिल्लन ने 10 ओवर में 31 रन देकर पांच विकेट लिए। कुशवीर सिंह और कुलदीप शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।
तजिंदर सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि समाजसेवी मनोज यादव ने प्रदान किया। मैच के दौरान प्रवीण कुमार, बाली प्रधान, मनोज यादव, राम मोहन, राहुल प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।

0 Comments