बल्ले और गेंद से तजिंदर ने सोनेट पर बरपाया कहर

तूफानी बल्लेबाजी और घातक

गेंदबाजी से स्टार्लेट्स विजयी

मुकेश उपाध्याय

आगरा। तजिंदर सिंह की विस्फोटक बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी की बदौलत श्री लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे प्रथम अंडर-19 श्री माधवराव सिंधिया मेमोरियल क्रिकेट कप में आगरा स्टार्लेट्स ने सोनेट क्लब को 155 रन से पराजित किया।
बुधवार को मैच स्टार्लेट्स और  सोनेट क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। टॉस आगरा स्टार्लेट्स के कप्तान तजिंदर सिंह ढिल्लन ने जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने सभी विकेट खोकर  230 रन बनाए, जिसमें  तजिंदर ने 47 बॉल में 87 रनों की धुआंधार पारी खेली। सौरभ ने 54 रन बनाये। सोनेट क्रिकेट क्लब के गेंदबाज सत्येंद्र यादव और पीयूष ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनेट क्रिकेट क्लब मात्र 75  रनों पर ऑल आउट हो गई और 155 रनों से मैच हार गई। शिवेंद्र तोमर ने 18 रनों का योगदान दिया।  आगरा स्टार्लेट्स के गेंदबाज तजिंदर ने 8.3 ओवर में 16 रन देकर 8 विकेट लिए। शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने पर तजिंदर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार  प्रदान किया गया। मैच के अंपायर अतुल सोलंकी रहे। मैच के दौरान प्रवीण कुमार, वाली प्रधान रविंद्र सिंह, मनोज यादव, बॉबी ओझा, राम मोहन आदि लोग उपस्थित रहे।

 तजिंदर सिंह को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान करते अतुल सोलंकी 

Post a Comment

0 Comments