भरतपुर एसआर टाइगर पर
136 रन से जीत दर्ज की
| आर्यन शर्मा को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान करते कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच फिरोज खान। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। तृतीय सरफराज खान मेमोरियल अंडर-16 वन डे कॉस्मॉस क्रिकेट कप में मंगलवार को खेले गये मैच में राधा बल्लभ क्रिकेट एकेडमी ने भरतपुर एसआर टाइगर को 136 रनों से हरा दिया।
कॉस्मॉस क्रिकेट ग्राउंड, दयालबाग पर खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राधा बल्लभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों के मैच में 35 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाये। समर्थ ने 66, अभिषेक गौतम ने 30 और सूरज कुमार ने 29 रन बनाये। भरतपुर एसआर टाइगर की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्षवर्धन अवस्थी ने 4, इरफ़ान खान ने 3 व ओमवीर ने 2 विकेट लिए।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भरतपुर की टीम आर्यन शर्मा की घातक गेंदबाजी के आगे 19 ओवरों में महज 63 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिये मयंक तिवारी ने नाबाद 12 रन बनाये। राधाबल्लभ की ओर से आर्यन शर्मा ने छह विकेट लिये। उदय यादव ने 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आर्यन शर्मा को कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच फिरोज खान ने प्रदान किया। मैच के अंपायर द्रवित शर्मा व प्रशांत सिकरवार रहे।
आगरा। तृतीय सरफराज खान मेमोरियल अंडर-16 वन डे कॉस्मॉस क्रिकेट कप में मंगलवार को खेले गये मैच में राधा बल्लभ क्रिकेट एकेडमी ने भरतपुर एसआर टाइगर को 136 रनों से हरा दिया।
कॉस्मॉस क्रिकेट ग्राउंड, दयालबाग पर खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राधा बल्लभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों के मैच में 35 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाये। समर्थ ने 66, अभिषेक गौतम ने 30 और सूरज कुमार ने 29 रन बनाये। भरतपुर एसआर टाइगर की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्षवर्धन अवस्थी ने 4, इरफ़ान खान ने 3 व ओमवीर ने 2 विकेट लिए।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भरतपुर की टीम आर्यन शर्मा की घातक गेंदबाजी के आगे 19 ओवरों में महज 63 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिये मयंक तिवारी ने नाबाद 12 रन बनाये। राधाबल्लभ की ओर से आर्यन शर्मा ने छह विकेट लिये। उदय यादव ने 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आर्यन शर्मा को कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच फिरोज खान ने प्रदान किया। मैच के अंपायर द्रवित शर्मा व प्रशांत सिकरवार रहे।

0 Comments