सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिये ध्रुव जूरैल और मानिक बेरी यूपी टीम में

आगरा के लिए डबल धमाल

दीपावली का शानदार तोहफा 

 मुकेश उपाध्याय ( न्यूज़ स्ट्रोक )

आगरा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट जगत से आगरा के लिए डबल धमाल। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22 के लिए आगरा के दो खिलाड़ियों का चयन किया गया है। यह खिलाड़ी हैं ध्रुव जूरैल और मानिक बेरी। पुरुष क्रिकेट में आगरा के लिए दीपावली का इससे बेहतरीन तोहफा नहीं हो सकता। गौरतलब है कि हाल ही में आगरा के खिलाड़ियों के चयन को लेकर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पर पक्षपात के आरोप लगे थे। अब दो खिलाड़ियों का चयन निश्चित रूप से आगरा के लिए नई संभावना जगाने वाला है।

ध्रुव जूरैल एशिया कप के लिए भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके हैं। पिछले साल भी मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उनका उत्तर प्रदेश की टीम में चयन किया गया था। ध्रुव एक उम्दा विकेटकीपर होने के साथ-साथ मध्यम क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। ध्रुव अंडर-19 टीम के साथ पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, जापान और जिंबाब्वे के खिलाफ खेल चुके हैं।

मानिक बेरी उत्तर प्रदेश की ओर से अंडर-15, अंडर-16 और अंडर-19 बोर्ड ट्रॉफी मैच खेल चुके हैं। जब भी मौका मिला मानिक ने अपने को साबित किया है। मानिक एक  बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। ध्रुव का कैरियर आगरा की स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी से शुरू हुआ वहीं मानिक बेरी का विविधा सनराइज क्रिकेट एकेडमी से।
इस बात में कोई दो राय नहीं की मुश्ताक अली ट्रॉफी आईपीएल और रणजी ट्रॉफी के लिए दरवाजे खोलती हैं। यहां किए गए बेहतर प्रदर्शन के बाद खिलाड़ी आईपीएल में खुद को नीलामी के लिए पेश कर सकते हैं। ऐसे में आगरा का क्रिकेट जगत इन दोनों से बड़ी उम्मीदें बनाए रख सकता है। उत्तर प्रदेश की टीम 2015-16 मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है।
आगरा में इन दोनों खिलाड़ी के चयन को लेकर काफी हर्ष एवं उत्साह है। दोनों खिलाड़ियों के चयन पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन डावर, सचिव प्रकाश शेष कौशल, सर्वेश भटनागर, केके शर्मा, समीर चतुर्वेदी, चंद्र शेखर शर्मा, तजिंदर सिंह, विवेक यादव, प्रवेश भारद्वाज, मनोज कुशवाह, परवेंद्र यादव, अतुल सोलंकी, राजेश गुप्ता,  निशात हुसैन, अशोक राजौरा (ताऊ), मोहम्मद सद्दीक आदि ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments