श्रीलंका में चौके छक्के बरसाएंगे तजिंदर



धम्मिका प्रसाद की कप्तानी

में श्रीलंका नेवी टीम के लिए

खेलेंगे आगरा के तजिंदर 

आईपीएल खिलाड़ी तजिंदर अब तक 11
 रणजी और लिस्ट ए के 37 मैच खेल चुके 


मुकेश उपाध्याय

आगरा। ताजनगरी के धुरंधर क्रिकेटर तजिंदर सिंह अब श्रीलंका में प्रथम श्रेणी के मैच खेलते हुए दिखाई देंगे। तजिंदर 15 अक्टूबर को श्रीलंका के लिए रवाना होंगे। 27 अक्टूबर से वनडे मैचों की सीरीज शुरू होगी। इस बार आईपीएल और रणजी सत्र से वंचित तजिंदर के लिए खुद को साबित करने और नए सत्र में खुद को प्रस्तुत करने के लिए शानदार मौका है।

तजिंदर ढिल्लन के बारे में कहा जाता है कि जिस दिन उनका दिन हो, वह किसी भी गेंदबाज के छक्के छुड़ा सकते हैं। गेंदबाजों की बेरहमी से पिटाई करने में माहिर हैं तजिंदर। भारतीय टीम के खिलाड़ी रह चुके अशोक डिंडा और पंकज सिंह उनके कातिलाना अंदाज को देख चुके हैं। 
 2017-18 के सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान राजस्थान से पश्चिम बंगाल के खिलाफ खेलते हुए तजिंदर ने अशोक डिंडा के एक ओवर में 28 रन ठोके थे। इससे पहले एक अन्य प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट में तजिंदर  ने भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी रह चुके तेज गेंदबाज पंकज सिंह को जमकर धुना। उन्होंने  मैच में 10 गेंदों में 52 रन बनाये थे। इस पारी में उन्होंने 21 गेंद पर 69 रन बनाये।
तजिंदर ने अपने अब तक के करियर में 11 रणजी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 515 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है 134 रन। जहां तक  गेंदबाजी का सवाल है तो उन्होंने कुल 11 विकेट लिये हैं, जिसमें उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 38 रन पर दो विकेट रहा है। इसके अलावा लिस्ट ए के 16 मैच खेले हैं। इसमें विजय हजारे तथा अन्य मैच शामिल है। इन मैचों में ढिल्लन ने 298 रन बनाए हैं। बेस्ट स्कोर 60 रन नाबाद। गेंदबाजी में तजिंदर के नाम 11 विकेट है। यहां 45 रन पर तीन विकेट सबसे बेस्ट प्रदर्शन है। उन्होंने कुल 21 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 346 रन बनाये हैं।  सर्वाधिक स्कोर रहा है 51 रन। गेंदबाजी में उन्होंने 17 विकेट लिए हैं। सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा 25 रन पर चार विकेट।
राजस्थान से खेलते हुए तजिंदर ने काफी नाम कमाया। इसी कारण उन्हें आईपीएल में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम के लिए नीलामी में खरीदा। हालांकि दोनों बार उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला। आगरा शहर की प्रतिष्ठित विविधा सनराइज क्रिकेट एकेडमी से तजिंदर का का गहरा जुड़ाव रहा।
 इसके बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रहे सोमेंद्र तिवारी ने उनकी प्रतिभा को देखा और भाँप लिया कि उनमें बड़े खिलाड़ी बनने की पर्याप्त प्रतिभा है। इसके बाद तजिंदर को भारत की घरेलू क्रिकेट में उच्च उच्च सर पर खेलने का अवसर प्राप्त हुआ।  
तजिंदर देश के उन क्रिकेटरों में शुमार हो गए हैं, जो देश के बाहर क्रिकेट लीग में खेलने निकले हैं। कई कारणों से खेलने से वंचित खिलाड़ियों में अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रह चुके उन्मुक्त चंद भी शामिल है। वह अमेरिका से खेल रहे हैं।
 इस सत्र में जब तजिंदर को आईपीएल और रणजी मैच खेलने का मौका नहीं मिला तो उन्होंने संबंधित क्रिकेट बोर्ड से एनओसी ली और  श्रीलंका का रुख किया है। श्रीलंका नेवी टीम श्रीलंका के घरेलू क्रिकेट की प्रमुख टीम है। ढिल्लन का अगला लक्ष्य एक बार फिर आईपीएल और रणजी में वापसी करना है।

तजिंदर को श्रीलंका तक पहुंचाने में द क्रिकेट सॉल्यूशन एजेंसी की अहम भूमिका है। क्रिकेट सॉल्यूशंस एक क्रिकेट एजेंसी है, जो दुनिया भर में टी-20 लीग और क्रिकेट क्लबों में प्लेसमेंट के लिए प्रथम श्रेणी और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए काम करती है। द क्रिकेट सॉल्यूशन के मालिक पूर्व क्रिकेटर अरविंद सोलंकी और वर्तमान क्रिकेट प्रशासक प्रकाश पलांडे हैं।
अरविंद सोलंकी ने विश्व कप में भारत अंडर-19 का प्रतिनिधित्व किया है,  वही प्रकाश पलांडे की 'क्रिकेट प्रशासक' के रूप में उनकी यात्रा तब शुरू हुई जब 'क्रिकेट केन्या' ने उनको वर्ष 2012 में अपना मुख्य क्रिकेट सलाहकार नियुक्त किया।
'क्रिकेट केन्या' के साथ एक सफल असाइनमेंट के बाद, प्रकाश पलांडे ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और गोवा क्रिकेट एसोसिएशन जैसे कुछ क्रिकेट संघों के लिए काम किया। 
प्रकाश पलांडे वह व्यक्ति हैं जिन्होंने वर्ष 2018 में ईशांत शर्मा को ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब में अपने विदेशी पेशेवर खिलाड़ी के रूप में साइन किया था। फिलहाल "द क्रिकेट सॉल्यूशंस" में विभिन्न देशों के विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।
' द क्रिकेट सॉल्यूशंस ने अनुरीत सिंह और तजिंदर को अब श्रीलंका घरेलू सत्र में श्रीलंका नौसेना के साथ अनुबंधित किया गया है। देखना होगा कि तजिंदर के बल्ले और गेंद से श्रीलंका में प्रदर्शन कैसा रहता है। हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।

Post a Comment

0 Comments