अंडर-16 के फाइनल में
इनविटेशन इलेवन को
दो विकेट से दी शिकस्त
आगरा। मान्या क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित अंडर-16 इनविटेशनल क्रिकेट कप आगरा इलेवन ने इनविटेशन इलेवन को दो विकेट से हराकर जीत लिया है। मान्या क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले गए इस फाइनल मुकाबले में टॉस इनविटेशन इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोकर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया। वरुण चाहर ने 45, ध्रुव तोमर ने 34, भुवनेश ने 22 रनों का योगदान दिया। आगरा इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए ऋषभ ने तीन, विजय और शिवम ने दो-दो विकेट प्राप्त किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आगरा इलेवन ने 8 विकेट खोकर 191 रन का विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की जीत में विजय ने 55 नॉट आउट, कुलदीप ने 45, सत्या ने 27 और ऋषभ ने 17 रनों का योगदान दिया। आगरा इलेवन की ओर से ईशान, शिवम रावत और भुवनेश, तीनों ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। विजय पचौरी को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेस ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। ईशान को सबसे सर्वश्रेष्ठ बॉलर का, आर्यन रावत को सर्वश्रेष्ठका पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्तिक शर्मा को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।
| विजेता आगरा इलेवन की टीम ट्रॉफी प्राप्त करते हुए। |
सीनियर, युवा क्रिकेटर और कोच सम्मानित
टूर्नामेंट के समापन पर मान्या क्रिकेट एकेडमी की ओर से आगरा के वरिष्ठ क्रिकेटर प्रशिक्षकों और खेल प्रशासकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित किए जाने वाले लोगों में प्रमुख रहे तजिंदर सिंह, देवेश जयसवाल, दिनेश पवार, राजेश गुप्ता, एनके यादव, रमन दीक्षित, अनवर खान, बलदेव भटनागर, अजय कदम, प्रवेश भारद्वाज, मधु सुदन मिश्रा, परवेंद्र यादव, मोहम्मद सद्दीक, गायत्री यादव, शिखा झींगरण, तनु काला, राशि कनौजिया, क्षमा सिंह, अंजली सिंह, अनीता लोधी, सुमित शर्मा, ध्रुव जूरैल के फादर नेमीचंद्र, अफसर हुसैन और फिरोज खान।
| तीनों चित्र में सम्मानित सीनियर एवं युवा क्रिकेटर, प्रशिक्षक और क्रिकेट प्रशासक। |
समापन समारोह के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हेमलता काला और केके शर्मा ने पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर मनोज कुशवाह, दयाशंकर राजपूत, सुनील शर्मा शकील खान, मनीष दिवाकर, ऋषि अवस्थी, देवदत्त गुप्ता, राजेंद्र घड़ियाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रीनेश मित्तल ने किया।

2 Comments
Well done 👏
ReplyDeletethanks
ReplyDelete