टेटे में कूल मून लॉयन औऱ महारानी रॉयल्स विजयी

 आगरा में जारी टेबल टेनिस

 लीग में रोमांचक मैच खेले गए


मुकेश उपाध्याय

आगरा। कमला नगर स्थित स्टैग पैथर्स टेबल टेनिस एकेडमी पर चल रही उषा जैन स्मृति टेबल टेनिस प्रीमियम लीग के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले गए, जिसमें कूल मून लॉयन ने 5-4 से पहला मैच जीता और दूसरे मुकाबले में महारानी रॉयल्स ने 4-2 से बढ़त बनाई।
पहला मुकाबला रॉयल स्मैशर्स बनाम कूल मून लॉयन के मध्य खेला गया। इसके सिंगल मुकाबले में कूल मून लॉयंस के ईशान ने 3-1 से अंश को हराया। वहीं शिवम ने अभिषेक को 3-2 से हराया। इसके अलावा अभय ने पलास को 3-1 से शिकस्त दी। डबल में अभय और शिवम की जोड़ी ने अंश और पलास की जोड़ी को 3-1 से हराया। महिला वर्ग में हृदयांशी ने सुहानी को 3-1 से हराया वहीं अभिषेक और हृदयांशी की मिक्स डबल जोड़ी ने ईशान और सुहानी की जोड़ी को 3-1 से हराया।

दूसरा मैच कूल मून लॉयन बनाम महारानी रॉयल्स के मध्य खेला गया। जिसमें सीनियर वर्ग में महारानी रॉयल ने 4-2 से कूल मून लॉयन पर बढ़त बनाई। सिंगल में शुभम खंडेलवाल ने ईशान को 3-2 से हराया। शिवम सेठ ने अंकित को 3-0 से मात दी। शिवम गुप्ता ने अभिनव को 3-1 से हराया। उमेर ने अभय को 3-2 से हराया। डबल में उमेर और अंकित की जोड़ी ने शिवम और ईशान की जोड़ी को 3-1 से हराया।
आयोजन सचिव सौरभ पोद्दार ने सभी का आभार जताया। रेफरी देवेश कुमार रहे। इस अवसर पर आनंद सारस्वत, नीरज गर्ग, सौरभ रावत आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments