यूपी योग स्पोर्ट्स में आगरा और अलीगढ़ का रहा जलवा

आगरा की लड़कियां और

अलीगढ़ के लड़के विजेता

 विजेता खिलाड़ी पुरस्कारों और अतिथियों के साथ।

 न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। सातवीं उत्तर प्रदेश योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में आगरा और अलीगढ़ के खिलाड़ियों का जलवा रहा। महिला वर्ग में आगरा की लड़कियां और पुरुष वर्ग में अलीगढ़ के लड़के चैंपियन बने।
संजय प्लेस आगरा स्थित यूथ हॉस्टल में खेली गई इस प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। ओवरऑल प्रतियोगिता में आगरा की लड़कियां और अलीगढ़ के लड़के विजेता रहे। सब जूनियर बालक वर्ग में तोषान गुप्ता प्रथम रहे। जूनियर बालिका वर्ग में आगरा की मोनिका प्रथम, श्रेया मंडल द्वितीय, उमा शर्मा औऱ हिमांशी  हिमांशु तृतीय रहीं। जूनियर बालक वर्ग में लड़के जतिन प्रथम, लखीमपुर खीरी के प्रमोद कुमार द्वितीय और अलीगढ़ के मुश्ताक अहमद तृतीय रहे।
 सीनियर बालिका वर्ग में आगरा की उमा कुमारी प्रथम, अलीगढ़ की किरण औऱ आगरा की  वंशिका द्वितीय रहीं। प्रयागराज की तपस्या तथा मथुरा की अंजलि तीसरे स्थान पर रहीं। सीनियर बालक वर्ग में अलीगढ़ के विशाल प्रथम, फिरोजाबाद के कुशल पाल द्वितीय, अलीगढ़ के मनोज कश्यप तीसरे स्थान पर रहे।
 सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि अनिकेत शर्मा ने पुरस्कार प्रदान किए। यूपी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ.वीपी सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से उत्तर प्रदेश की टीम चुनी गई है जो उज्जैन में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय योग स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में भाग लेगी।
इस अवसर पर प्रमोद कुमार पचौरी, शरद नाथ, संत पाल सिंह पवार, शंकर देव तिवारी, विजतेंद्र गुप्ता, अरुण कुमार सिंह, डॉ मुकेश राय, संदीप कौर, ओएस गर्ग, सुरेश चंद्र अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल, रागिनी जैन, कुमारी दीपाली, भाग्यश्री राय आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments