कॉस्मॉस क्रिकेट कप में
भरतपुर पर आसान जीत
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। तृतीय श्री सरफराज खान मेमोरियल अंडर -16 वनडे, कॉस्मॉस क्रिकेट कप में बुधवार को राजदीप नायक के शानदार शतक की बदौलत फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी ने भरतपुर एसआर टाइगर को छह विकेट से हरा दिया।
| राजदीप नायक |
कॉस्मॉस क्रिकेट ग्राउंड, दयालबाग पर खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भरतपुर एसआर टाइगर की टीम ने 50 ओवरों के मैच में 41.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 193 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ओमवीर ने 42, चिराग कटारा ने 24 व देव तोमर ने 22 रन बनाये। फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन यादव, शिवांशु व मुजिश ने 3-3 विकेट लिए।
जबाब में विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी ने 38 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाकर मैच जीत लिया। फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राजदीप नायक ने शानदार शतक (नाबाद 106 रन ) बनाया। दुष्यंत शर्मा ने 47 रन बनाये। भरतपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्षवर्धन अवस्थी ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजदीप नायक को दिया गया। मैच के दौरान फिरोज खान, द्रवित शर्मा, प्रशांत सिकरवार, अनिरुध शर्मा आदि उपस्थित रहे।
जबाब में विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी ने 38 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाकर मैच जीत लिया। फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राजदीप नायक ने शानदार शतक (नाबाद 106 रन ) बनाया। दुष्यंत शर्मा ने 47 रन बनाये। भरतपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्षवर्धन अवस्थी ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजदीप नायक को दिया गया। मैच के दौरान फिरोज खान, द्रवित शर्मा, प्रशांत सिकरवार, अनिरुध शर्मा आदि उपस्थित रहे।

0 Comments