होली पब्लिक स्कूल में जारी
इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा में खेली जा रही 24वीं संजीव तोमर मेमोरियल इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। सभी मैच काफी रोचक रहे। एक-एक अंक के लिए टीमों ने जमकर पसीना बहाया।
बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में दिल्ली पब्लिक स्कूल ने सेंट कॉनरेड्स को 19-13 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में गायत्री पब्लिक स्कूल ने सेंट फ्रांसिस को 24-16 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। बालक वर्ग से गायत्री पब्लिक स्कूल ने सेंट कॉनरेड्स को 52-36 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। निर्णायक की भूमिका हरेंद्र प्रताप शर्मा, कुलदीप सिंह, सचिन दत्त जोशी, शैलेंद्र सोनी, राहुल सक्सेना, दीपक कुशवाह, आशीष शर्मा तथा आलोक अयंत राणा ने निभाई। मैचों के दौरान मेजबान विद्यालय होली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन संजय तोमर, डायरेक्टर शम्मी तोमर, प्रधानाचार्य डॉ. गरिमा यादव, उप प्रधानाचार्य समरजीत सिंह नंदा, राजपाल सोलंकी, पृथ्वी चाहर, मोहित बंसल, सुमनलता, डॉ. वीके यादव, आगरा जिला बॉस्केटबॉल के सचिव डॉ हरीसिंह यादव, संयुक्त सचिव रीनेश मित्तल की उपस्थिति सराहनीय रही।

0 Comments