करोड़ों में खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर्स का प्रदर्शन दो टके का


विराट टीम का अब तक

का बेहद शर्मनाक प्रदर्शन


- टी-20 वर्ल्ड कप के दोनों मैच में कभी नहीं लगा कि टीम इंडिया जीत के लिए खेल रही है


- भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल के जरिए कर चुके थे सबसे ज्यादा अभ्यास 



 मुकेश उपाध्याय

आगरा दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर्स ने टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया के विश्वसनीय बल्लेबाज दो मैचों में 40 ओवर खेलने के बाद भी 300 रन तक नहीं बना पाए। वहीं उसके गेंदबाज दो मैचों में सिर्फ 2 विकेट आउट कर पाए। यह हालत तब है जब भारतीय टीम में मौजूद ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल खेले। यूएई में आईपीएल के जरिए जमकर अभ्यास का मौका मिला। टी-20 मैचों में वर्ल्ड कप से पूर्व जितने मैच भारतीय टीम के खिलाड़ी खेले, उतना दुनिया की किसी भी टीम के खिलाड़ियों ने नहीं खेले। इसके बावजूद बेहद, बेहद, बेहद, शर्मनाक प्रदर्शन।
चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ने तो पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजी और गेंदबाजी को जड़ से उखाड़ फेंका। कल न्यूजीलैंड ने भी विराट टीम को कहीं का नहीं छोड़ा। टीम इंडिया से कहीं कई गुना अच्छा प्रदर्शन तो अफगानिस्तान जैसी टीम कर रही है। वह जो भी मैच जीते शान से जीते और जहां हारे, वहां बेहद संघर्ष के बाद। पाकिस्तान को तो उन्होंने लगभग हरा ही दिया था। दूसरी ओर टीम इंडिया में तो संघर्ष का माद्दा ही नहीं दिखा। मैच में फेंकी गई पहली गेंद से लेकर अंतिम गेंद तक टीम इंडिया अपने घुटनों पर घिसटते ही दिखाई दी।
बात बस बल्‍लेबाजों के ढेर हो जाने या गेंदबाजों के विकेट न ले पाने भर तक सीमित नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में कोहली समेत पूरी टीम की बॉडी लैंग्‍वेज ऐसी थी मानो सब कुछ खत्‍म हो चला है। टॉस के वक्‍त से लेकर कीवियों की जीत तक भारतीय खिलाड़ी निराश, हताश और थके नजर आए। पूरी पारी का एक बड़ा ड्रॉबैक रहा कि भारतीय टीम कभी कोई साझेदारी बनाने के मूड में नहीं दिखी।
रोहित शर्मा को पारी की शुरुआत से हटाने के भारत के फैसले का केएल राहुल के रूप में उलटा असर हुआ। ईशान किशन पहले पावरप्ले की समाप्ति से पहले ही सस्ते में पवेलियन लौट गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत के लिए जरूरी मुकाबले में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आए उप-कप्तान रोहित 14 रन पर आउट हो गए जबकि कप्तान कोहली ने 17 गेंदों में नौ रन ही बना सके.
 गौरतलब है कि 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 8 विकेट से हार मिली। इससे पहले पाकिस्तान से भी 10 विकेट से टीम इंडिया को हार मिली थी। इन दो लगातार हार के बाद भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। रविवार को भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से नाकाम रही और महज 110 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई। न्यूजीलैंड ने बड़ा आसानी से 14.3 ओवर में 2 विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।

 यह चमत्कार ही बचा सकते हैं भारत को

अब आगे भारत को अफगानिस्तान, स्काटलैंड और नामीबिया के खिलाफ खेलना है। 3 नवंबर को अफगानिस्तान से, 5 नवंबर को स्काटलैंड और 8 नवंबर को नामीबिया के खिलाफ यह मुकाबले खेले जाएंगे। भारत के पहुंचने की उम्मीद तभी बन सकती है जब क्वालीफायर खेलकर सुपर 12 में पहुंची नामीबिया और स्काटलैंड की टीम न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब हो। इस वक्त जो समीकरण तैयार हो रहा है उसके लिहाज से भारत तीन मैच जीतकर 6 अंकों तक पहुंच सकता है। अफगानिस्तान को भारत हराए और वह न्यूजीलैंड से भी हार जाए तो 4 अंकों पर रह जाएगी। न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान को हरा दे और फिर स्काटलैंड या नामीबिया से हार जाए तो वह अधिकतम 6 अंकों पर रहेगी। इन सबके बाद भी अगर भारतीय टीम नेट रन रेट में न्यूजीलैंड से बेहतर हुई तभी आगे पहुंच पाएगी। 


Post a Comment

0 Comments