Image

पार्षद प्रदीप अग्रवाल के 15 साल के नाबाद कार्यकाल को सराहा

सामाजिक,  व्यापारिक संगठनों

ने किया पार्षद का अभिनन्दन

 अपने अभिनंदन समारोह में मेयर नवीन जैन, रामशंकर कठेरिया, विभिन्न पार्षदों और सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ प्रदीप अग्रवाल ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक)


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। बैंड बाजों की धुन और पुष्प वर्षा, दुल्हन की तरह फूलों और लाइटिंग से सजा कमला नगर का शुभम एन्क्लेव। ये नज़ारा था आज गुरुवार को कमला नगर आवास एवं व्यापार संगठन की ओर से आयोजित कमला नगर क्षेत्र के पार्षद प्रदीप अग्रवाल के निरंतर 15 वर्ष पूर्ण होने पर अभिनन्दन समारोह का।
किसी भी जनप्रतिनिधि के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि उसे उसके क्षेत्रवासी 15 साल के उसके कार्यकाल के बाद भी उसकी प्रशंसा करें, अभिनंदन करें। ज्यादातर क्षेत्र के लोग अपने प्रतिनिधि को कोसते हुए देखे जाते हैं। ऐसे में प्रदीप अग्रवाल का पार्षद के रूप में एक ही क्षेत्र से लंबा कार्यकाल नए आयाम लिख रहा है। यह साबित करता है कि अगर आप कर्म से और मन से ही क्षेत्रीय जनता के प्रति ईमानदार हों तो जनता कोसती नहीं, फूल बरसाती है।
आगरा में पहली बार लगातार 15 वर्ष से एक ही वार्ड से पार्षद के रूप में क्षेत्र की जनता की सेवा करने वाले पार्षद प्रदीप अग्रवाल का जीवनी मंडी व्यापार समिति के अध्यक्ष अमित मोनी, विशाल गोयल, पवन चौहान और साईं ट्रॉमा सेंटर के पंकज अग्रवाल, डॉ. भानु शर्मा ने चांदी का मुकुट पहना कर भव्य स्वागत किया।
 इस मौके पर महापौर नवीन जैन ने कहा कि प्रदीप अग्रवाल ने अपने वार्ड के 30 पार्को का सौंदर्यकरण, सड़कों , नाली और खरंजे के निर्माण कराया। क्षेत्रीय जनता के लिये सदैव उपलब्धता और उनकी समस्याओं के निराकरण की कसौटी पर खरा उतरने के चलते जनता ने अपना हर बार अपना आशीष प्रदान किया और पार्षद चुन लिया। शहर की सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं ने मिलकर 15 किग्रा फूलों की माला पहना कर प्रदीप अग्रवाल का उत्साह बढ़ाया।
क्षत्रिय समाज के लोगों ने उन्हें तलवार भेंट की। कार्यक्रम का संचालन रमन अग्रवाल ने किया। धन्यवाद भाजपा के महानगर कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने दिया। समारोह की व्यवस्था  अमित अग्रवाल ग्वाला,  हरिओम बाबा, विमल गुप्ता, नंदी महाजन, रवि अग्रवाल, लाल सिंह, ब्रज किशोर अग्रवाल, और अमित अग्रवाल ने संभाली।

धर्मगुरुओं ने भी की सराहना

महन्त निर्मल गिरी, महंत गोपी गुरु, ज्ञानी तीरथ सिंह, ज्ञानी अजीत सिंह और ज्ञानी रणजीत सिंह सहित मुस्लिम समाज और भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी, इरफ़ान कुरैशी और हाजी अलताब कुरैशी ने भी पार्षद प्रदीप अग्रवाल के 15 वर्ष के कार्यकाल के कार्यो की सराहना की।

 इनकी मौजूदगी रही अहम

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, पूर्व मेयर अंजुला सिंह माहौर, एससी एसटी आयोग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामबाबू हरित, चंद्रेश गर्ग, अजय गर्ग, उपमा गुप्ता, श्याम भदौरिया, गौरव बंसल, नितेश अग्रवाल, सुनील विकल, मुरारी लाल फतेहपुरिया, राकेश मंगल, राकेश जैन, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, राहुल चौधरी, अवधेश रावत, नितेश शिवहरे, एसके मिश्रा, रुचिराम दादा, अनिल खरबंदा, मुकेश नेचुरल, बबलू मगटई, बसंत गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, केपी यादव, राजीव यादव आदि मौजूद रहे।


इन संगठनों की रही भागीदारी

अभिनन्दन समारोह में अग्रवाल महासभा, गायत्री परिवार, लायंस क्लब, अग्रवाल संगठन कमला नगर और बल्केश्वर, सकारात्मक फाउंडेशन, माथुर, वैश्य महासभा, करणी सेना लोकहितम ब्लड बैंक, गणेश सेवा मंडल, दैनिक यात्री संघ, जय झूलेलाल सेवा संगठन, सिंधु भवन समिति, हरी बोल सेवा समिति, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा शाखा, जीवनी मंडी व्यापार समिति आदि की भागीदारी रही।




Post a Comment

0 Comments