अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में
जीत सिंह एकेडमी को हराया
मैन ऑफ द मैच रहे अखिल प्रताप को पुरस्कार प्रदान करते समाजसेवी आशुतोष वार्ष्णेय। साथ में तजिंदर सिंह. ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। डॉ. रामअवतार शर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप में आज गुरुवार को खेले गए मैच में गगन दुबे और अखिल प्रताप के शानदार प्रदर्शन की बदौलत लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी ने जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी को 49 रन से हरा दिया।
आगरा। डॉ. रामअवतार शर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप में आज गुरुवार को खेले गए मैच में गगन दुबे और अखिल प्रताप के शानदार प्रदर्शन की बदौलत लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी ने जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी को 49 रन से हरा दिया।
दयालबाग स्थित जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी ने 45 ओवर में 8 विकेट खोकर 257 रन बनाए। इसमें कप्तान गगन दुबे ने 95 गेंद में 81 रन की शानदार पारी खेली। इसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे। अरमान ने 45 गेंदों में 60 रन बनाए जबकि अखिल प्रताप ने 29 गेंदों में 30 रन की पारी खेली। लाला सियाराम की ओर से इस मैच में एक लड़की नेहा सिंह भी मैदान में उतरी और ओपनिंग की। नेहा ने 53 गेंदों में 14 रन बनाए। इसमें एक चौका शामिल था। जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी की ओर से कृष्णा कैरी ने 24 रन देकर और अनिरुद्ध शर्मा ने 34 रन देकर दो-दो विकेट लिए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी की टीम लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज अखिल प्रताप की घातक गेंदबाजी ( 7 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट) की बदौलत 42 ओवर में 208 रन ही बना सकी। टीम के लिए आलोक रतन ने 124 गेंदों में 82 रन बनाए। कप्तान सक्षम जैसवाल ने 24, अनिरुद्ध शर्मा ने 32 रन बनाए। मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले अखिल प्रताप को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार समाजसेवी आशुतोष वार्ष्णेय ने प्रदान किया।
मैच के दौरान केशव अग्रवाल, कुशवीर सिंह, तजिंदर सिंह, अभिजीत ढिल्लन मौजूद रहे।
0 Comments