राधाबल्लभ क्रिकेट एकेडमी
टूंडला को 203 रन से हराया
निखिल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान करते शीलेश सिंह। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। तृतीय सरफराज खान मेमोरियल अंडर -16 वन डे कॉस्मॉस क्रिकेट कप के एक मैच में कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी ने राधा बल्लभ क्रिकेट एकेडमी टूंडला की टीम को 203 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
कॉस्मॉस क्रिकेट ग्राउंड, दयालबाग, आगरा के ग्राउंड पर बुधवार को खेले गए इस मैच में कॉस्मॉस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के मैच में 45.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 330 रन बनाए। कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए निखिल सिंह ने 102 गेंदों में 9 चौकों व 6 छक्कों की मदद से 108 रन बनाए। अमित गर्ग ने 76 व कार्तिकेय वर्ष्णेय ने 26 रन बनाये। राधा बल्लभ क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए उदय यादव ने 3, यशराज व सूरज कुमार ने 2-2 विकेट लिए।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राधा बल्लभ क्रिकेट एकेडमी की टीम 31.3 ओवरों में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अरुण राय ने 38, नमनदीप सिंह ने 30 व सूरज कुमार ने 22 रन बनाये। कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए कार्तिकेय वर्ष्णेय ने 4, मानव चावला ने 3 व हिमांशु आर्य ने 2 विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निखिल सिंह को शीलेश सिंह ने प्रदान किया। मैच के अंपायर द्रवित शर्मा व प्रशांत सिकरवार रहे।
0 Comments