Image

कार्तिक शर्मा का शतक, जीडी गोयनका चाहर एकेडमी की जीत

 ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी

 को छह विकेट से दी शिकस्त

 मैच का खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ करते मुख्य अतिथि पार्षद अमित अग्रवाल ग्वाला और सजल अग्रवाल।

न्यूज़ स्ट्रोक। 

आगरा। डॉ. राम अवतार शर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप में दूसरे दिन जीडी गोयनका चाहर क्रिकेट एकेडमी ने कार्तिक शर्मा के शानदार शतक की बदौलत ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से हराकर अपना मैच जीता।
दयालबाग़ स्थित जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी पर खेली जा रही चैंपियनशिप  के इस मैच का मुख्य अतिथि भाजपा पार्षद अमित अग्रवाल (ग्वाला) और सजल अग्रवाल (आस्था ग्रुप) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी ने 39.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 218 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान अर्जुन भारद्वाज ने 48 गेंद में 60 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल थे। ध्रुव तोमर ने 68 गेंद में 52 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल थे। चाहर क्रिकेट एकेडमी की ओर से  गुलशन चाहर ने 36 रन देकर चार विकेट लिए। दिव्यांशु मीतवार ने 43 रन देकर तीन विकेट लिए।
जवाब में विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीडी गोयनका चाहर क्रिकेट एकेडमी ने 33.1 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम की इस जीत में कार्तिक शर्मा ने 99 गेंदों में 126 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। इसमें उन्होंने 15 चौके और 4 छक्के जड़े। ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से मोहित शर्मा ने 48 रन देकर दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार कार्तिक शर्मा को प्रदान किया गया।
 विजई टीम के खिलाड़ी कार्तिक शर्मा को मैन द मैच पुरस्कार प्रदान करते अभिजीत ढिल्लन।

मैच में अंपायर थे अशोक राजौरा। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह ढिल्लन, केशव अग्रवाल, तजिंदर सिंह, अभिजीत ढिल्लन, प्रवेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments