आगरा में यूपी अंडर -16 टीम के लिए जोनल क्रिकेट के ट्रायल शरू

 आज पहले दिन 6 जिलों से

 114 खिलाड़ी दे रहे ट्रायल


अवंतीबाई लोधी क्रिकेट ग्राउंड पर ट्रायल देते खिलाड़ी।


न्यूज़ स्ट्रोक ( मुकेश उपाध्याय )

आगरा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशन में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा द्वारा अंडर -16 के जोनल ट्रायल आज शनिवार सुबह शुरू हुए। बिचपुरी रोड मघटई स्थित अवंतीबाई लोधी क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित दो दिवसीय ट्रायल में आज फर्रुखाबाद, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, बरेली और बदायूं से आये क्रिकेटर भाग ले रहे हैं।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के सचिव प्रकाश कौशल ने बताया कि 114 क्रिकेटर इसमें पार्टिसिपेट कर रहे हैं। आगरा समेत अन्य जिलों के खिलाड़ी कल ट्रायल देंगे। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भेजे गए चयनकर्ता ने आज खिलाड़ियों की क्षमता को परखा। बल्लेबाज, विकेटकीपर और स्पिन एवं मीडियम पेसर गेंदबाजों को बारी-बारी से बुलाकर उनकी क्रिकेटीय समझ को गहनता से परखा जा रहा है। आज ट्रायल देने वाले वह खिलाड़ी हैं जो अपने-अपने जिला स्तर पर ट्रायल देने के बाद सफल घोषित हुए थे।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही आगरा को क्रिकेट के लिहाज से मंडल घोषित किया गया था। आगरा को जिला स्तर से लेकर जोनल स्तर तक के ट्रायल आयोजित करने का अधिकार यूपीसीए से मिला। इसके बाद दूसरे जिलों से खिलाड़ी ट्रायल देने आते हैं। पहले आगरा के खिलाड़ियों को बाहर जाना पड़ता था।
जोनल स्तर पर ट्रायल देने के बाद सफल हुए खिलाड़ी फाइनल ट्रायल के लिए चयनित किए जाएंगे। इसके बाद प्रदेश की टीम का चयन होता है। ट्रायल के दौरान स्थानीय व्यवस्थाओं के लिए डीसीएए सचिव प्रकाश कौशल, अनीस राजपूत और रजत आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments