होली पब्लिक स्कूल में लिटरेरी,
कल्चरल, स्पोर्ट्स इवेंट जारी
होली पब्लिक जूनियर हाई स्कूल, विनय नगर, शाहगंज, आगरा में आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेता अपने पुरस्कारों और शिक्षिकाओं के साथ ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक ) |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। होली पब्लिक जूनियर हाई स्कूल, विनय नगर, शाहगंज, आगरा में इंटर एचपीएस लिटरेरी, कल्चरल, एवं स्पोर्ट्स, फिएस्टा के तहत अंग्रेजी एवं हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन आज शुक्रवार सुबह किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ होली पब्लिक ग्रुप ऑफ स्कूल्स की को-डायरेक्टर शिविका तोमर, निर्णायक मंडल अध्यक्ष रुचि चतुर्वेदी और मेघना मिड्ढा, होली पब्लिक जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाचार्या सतविंदर कौर ने किया।
हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा की समीक्षा गोस्वामी को प्रथम, होली पब्लिक जूनियर कॉलेज की ज़ोया खान को द्वितीय एवं होली पब्लिक सिकंदरा की अनुष्का सेहरा को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। सीनियर वर्ग में होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा की शीतल को प्रथम स्थान, होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा की काजल सिंह को द्वितीय एवं होली पब्लिक गर्ल्स स्कूल की अंशिका अग्रवाल तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।अंग्रेजी निबंध लेखन प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में होली पब्लिक प्राइमरी स्कूल के देव चौहान को प्रथम, होली पब्लिक किड्स स्कूल की सुभाना को द्वितीय एवं होली पब्लिक किड्स स्कूल की कृष्णा अग्रवाल को तृतीय स्थान मिला। सीनियर वर्ग में होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा के शशांक चौहान को प्रथम, होली पब्लिक जूनियर हाई स्कूल की सृष्टि अग्रवाल को द्वितीय एवं होली पब्लिक गर्ल्स स्कूल की प्रज्ञा जैन को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय की को-ऑर्डिनेटर अंजलि चौधरी एवं समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे। सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए |
0 Comments