Image

इस बार पीएम पर भड़कीं कंगना, बोलीं भारत बना जिहादी राष्ट्र

प्रधानमंत्री मोदी के कृषि कानून

वापसी के फैसले को गलत कहा


- विवादित क्वीन ने एक बार फिर छोड़ा शिगूफा



न्यूज़ स्ट्रोक 

 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कट्टर समर्थक फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अब उनसे काफी निराश हैं। प्रधानमंत्री द्वारा आज सुबह राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा से वह बेहद नाखुश हैं। कंगना ने भारत को जिहादी राष्ट्र तक बता दिया।
कृषि कानूनों की वापसी को दु:खद और शर्मनाक बताते हुए कंगना रनौत ने कहा कि मोदी सरकार का यह फैसला पूरी तरह से अनुचित है। मोदी सरकार के हर फैसले के साथ खड़ी रहने और उनकी जोरदार पैरवी करने वाली कंगना रनौत ने इस बार कहा कि अगर संसद में चुनी हुई सरकार के बदले सड़कों पर लोगों ने कानून बनाना शुरू कर दिया तो यह एक जिहादी राष्ट्र है।
कंगना ने कहा, उन सभी को बधाई जो ऐसा चाहते थे।  गौरतलब है कि आज सुबह नौ बजे देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हम किसानों को समझाने में कामयाब नहीं हुए, हमारी तपस्या में ही कमी रही, जिसकी वजह से हमें यह कानून वापस लेना पड़ रहा है।
कंगना का ट्विटर अकाउंट तो संस्पेंड है, लेकिन वह इंस्टाग्राम स्टोरीज अपलोड करके लगातार जहरीले बयान दे रही हैं। हाल ही में कंगना वर्ष 1947 में मिली देश की आजादी को भीख बताने और असली आजादी 2014 में मिलने की बात कह कर काफी चर्चा में हैं। अपनी बेसिर पैर की टिप्पणियों को लेकर लाइमलाइट में रहने की आदी कंगना ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए भारत को जिहादी राष्ट्र बता दिया। हालांकि काफी लोग ऐसे हैं जो कंगना की तरह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले से निराश हैं। आंदोलनकारी इसे अपनी जीत बता रहे हैं

Post a Comment

0 Comments