धनतेरस पर ऐसे करेंगे खरीदारी तो वर्ष भर आपको मिलता रहेगा लाभ

राशि के तत्व और स्वामी के

आधार पर खरीदारी सर्वश्रेष्ठ

 धनतेरस पर खरीदारी करते लोग ( फोटो विनोद अग्रवाल)



दीप्ति जैन 
दीपावली, दीप और रोशनी का वह त्योहार जो हमारे मन को भी रोशन कर देता है । दिवाली के इस त्योहार को आध्यात्म की दृष्टि से देखें तो हम इस त्योहार को हमारे अंधकार रूपी अज्ञान पर ज्ञान की विजय के रूप में मनाते हैं।
दीपावली की तैयारी मे सर्वप्रथम हम अपने घर व ऑफिस की साफ सफाई करते हैं। तत्पश्चात धनतेरस के दिन खरीदारी कर अपना घर आंगन सजाते हैं।  धनतेरस पर खरीदी हुई वस्तुएं हमारे पूरे वर्ष को प्रभावित करती हैं । तो क्यों ना इस धनतेरस ऐसी शुभ वस्तुएं खरीदे जिससे हमारा आने वाला वर्ष अति शुभ फलदायक हो। 
ज्योतिष अनुसार हर व्यक्ति की राशि के तत्व व स्वामी के आधार पर अगर हम खरीदारी करें तो हमारा भावी वर्ष सुख शांति व समृद्धि से परिपूर्ण होगा। तो चलिए जानते हैं कि सभी राशियों के लिए कौन सी वस्तु अति शुभ फलदायक होगी।

 1. मेष राशि के जातक इस धनतेरस तांबे से बनी वस्तु घर लाएं। तांबे से बना जल का पात्र अपने घर लाएं और नियमित इस पात्र में रखे जल का सेवन करें। जीवन में शांति व वाणी में संयम आएगा। साथ ही उच्च रक्तचाप, एनीमिया व पित्त प्रकृति में लाभ मिलेगा। 
यदि आप कोई वस्त्र खरीदना चाहते हैं तो लाल रंग का वस्त्र धनतेरस पर खरीदने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।

2. वृषभ राशि वाले जातक इस धनतेरस स्फटिक की बनी माला लाकर , मां लक्ष्मी को अर्पण कर , स्वयं धारण करें अति शुभ फल की प्राप्ति होगी। जीवन में ऐश्वर्य प्राप्ति होगी। संतान सुख व आय में वृद्धि होगी। स्फटिक की माला धारण करने से खांसी जुकाम, सूजन, मूत्र संक्रमण आदि जैसी बीमारियों से निजात मिलती है। 
जो व्यक्ति अपने जीवन में अस्थिरता का अनुभव कर रहे हों,  वह इस धनतेरस पर गौरारा पत्थर की कामधेनु गाय लाकर घर या ऑफिस में स्थापित करें ।जीवन में स्थिरता आएगी।

3. मिथुन राशि वाले जातक इस धनतेरस चांदी से बना कलम लाएं और विद्या बुद्धि के देव श्री गणेश जी को अर्पण कर प्रयोग में लें । शंकाओं पर विजय प्राप्त होगी ।दुविधा की स्थितियों में से मुक्ति मिलेगी। लक्ष्य की प्राप्ति होगी ।
जो व्यक्ति बोलने में हकलाते हैं या संकोच करते हैं ,वह इस धनतेरस हरे रंग का कपड़ा लाकर  ईश्वर अर्पण करने पश्चात स्वयं धारण करें। उचित लाभ मिलेगा। साथ ही एक अशोक का पेड़ अपने घर के दक्षिण दिशा में लगाएं । रोग- शोक से मुक्ति मिलेगी ।

4. कर्क राशि वाले जातक इस धनतेरस चांदी पर बनी मोती की अंगूठी लाएं। भगवान शिव को अर्पण कर स्वयं धारण करें। भय से मुक्ति मिलेगी, एकाग्रता की वृद्धि होगी और मानसिक चिंताएं दूर होगी ।
शारीरिक दृष्टि से गुप्त रोग, गठिया,पाचन तंत्र में कमजोरी व सर्दी जुकाम में लाभ मिलेगा। अगर आप वस्त्र खरीदना चाहते हैं तो एक श्वेत रुमाल अवश्य खरीद कर लाएं और दीपावली पूजन के समय उसे सिर पर रख कर पूजा करें । मानसिक संतुलन स्थापित होगा। यश की प्राप्ति होगी ।आत्मविश्वास व आय में वृद्धि होगी। रुके हुए काम पूरे होंगे।

 5. सिंह राशि वाले जातक इस धनतेरस तांबे से बना सूर्य का चित्र लाकर घर या आफिस की पूर्व दिशा में लगाएं। यश की प्राप्ति होगी।आत्मविश्वास व आय में वृद्धि होगी। रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे । जो लोग प्रायः थकान, कमजोरी , नेत्रों व हड्डी के रोग से पीड़ित हैं , वह इस दीपावली केसर का तिलक पूजा के समय अवश्य लगाये। उचित लाभ मिलेगा ।

6. कन्या राशि के जातक इस धनतेरस पन्ने या ओनेक्स से बने गणपति घर पर लाकर स्थापित करें। व्यापार में वृद्धि होगी। कुष्ठ रोग,चर्म रोग,पाचन क्रिया की कमजोरी व मानसिक पीड़ा से मुक्ति मिलेगी।
जो लोग प्रायः बीमार रहते हैं, वह इस धनतेरस हाथी दांत से बनी दुर्लभ वस्तुओं को अपने घर लाकर, घर के ईशान कोण या घर की उत्तर दिशा में रख सजाएं। उच्च स्वास्थ्य की प्राप्ति होगी ।

7. तुला राशि के जातक इस धनतेरस हीरे के आभूषण खरीद सकते हैं और मां लक्ष्मी को अर्पण कर स्वयं धारण करें। आय में वृद्धि होगी। नेतृत्व क्षमता का विकास होगा ।
घर की सजावट के लिए आप क्रिस्टल बॉल लाकर घर के ब्रह्म स्थान पर टांगें। समस्याओं पर विजय प्राप्त होगी। प्रसन्नता व समृद्धि बढ़ेगी। सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।

8. वृश्चिक राशि के जातक इस वर्ष लाल रंग के रत्नों का पेड़ लाएं और अपने घर या ऑफिस के दक्षिण दिशा में स्थापित करें। विवादात्मक स्थितियों पर विजय प्राप्त होगी।अचल संपत्ति विवाद में आपकी इच्छा पूर्ति होगी । 
यदि आप वस्त्र खरीदना चाहते हैं तो लाल रंग के वस्त्र हनुमान जी को अर्पण कर स्वयं धारण करें। अमंगल दूर होगा। रक्त रोगों से मुक्ति मिलेगी। शांति स्थापित होगी।

9. धनु राशि वाले जातक इस वर्ष धनतेरस में स्वर्ण के आभूषण खरीद सकते हैं। यह आभूषण ईश्वर को अर्पण करने उपरांत स्वयं दिवाली के दिन धारण करें। शुभ फल की प्राप्ति होगी।
क्रिस्टल का श्री यंत्र आप अपने घर लाकर घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रखे जीवन में सम्मान,धन व समृद्धि की प्राप्ति होगी। जो व्यक्ति काफी समय से गुर्दे व उदर के रोगों से ग्रस्त है,वे धनतेरस पर पीला वस्त्र लाकर भगवान विष्णु को अर्पण करने उपरांत स्वयं धारण करें। रोग से मुक्ति मिलेगी।

10. मकर राशि वाले जातक इस धनतेरस स्टील के बर्तन या पात्र खरीद सकते हैं। शुभ फल की प्राप्ति होगी। 
यदि आप कोई रत्न धारण करना चाहते हैं तो इस धनतेरस नीलम या नीली खरीद सकते हैं। कलह से मुक्ति मिलेगी। विपरीत परिस्थितियों में सामना करने का साहस आप में जागृत होगा । अंततः आप विजय पाएंगे।

11.  कुंभ राशि वाले जातक इस धनतेरस स्टील के बने गिलास खरीदें सकते हैं। कमजोर मन को स्थिरता व शक्ति मिलेगी । आय के नए रास्ते खुलेंगे । शुभ फल के लिए किसी भी मंदिर में एक शमी का पौधा अवश्य लगाएं। शस्त्रघात व दुर्घटना से बचाव होगा ।

12. मीन राशि वाले जातक इस धनतेरस गोल्डन फिश का जोड़ा लाकर घर के उत्तर पूर्व दिशा में लगाएं । विवेक , ज्ञान व समृद्धि की प्राप्ति होगी । आप सोने की माला भी ला सकते हैं । सम्मानित जीवन व नए रास्ते खुलते हैं । अहंकार का शमन होगा ।
यह सभी उपाय आपको आपके जीवन में रोशनी की भांती प्रकाशमय  बनाएगा और आप की दीपावली को शुभ दीपावली में परिवर्तित करेगा।  इसी आशा के साथ आप सभी को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपका जीवन दीपमय हो।
                                  दीप्ति जैन 
                              आधुनिक वास्तु एस्ट्रो विशेषज्ञ

Post a Comment

0 Comments