खिताबी मुकाबले के लिए अब
टीमों के बीच कल होगी भिड़ंत
प्लेयर ऑफ द मैच रही पार्श्वी चोपड़ा को पुरस्कार प्रदान करते अतिथिगण ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक ) |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। मान्या वुमंस टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप में एनसीआर वुमंस, सुखजीवन इलेवन, सीजी स्पोर्ट्स और टीम टीसा ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मान्या क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर एनसीआर वुमंस और जॉन मिल्टन ने अपने-अपने मुकाबले जीते। स्टार नेक्स्ट क्रिकेट मैदान पर खेले गए मुकाबले में सुखजीवन ने सीजी स्पोर्ट्स को 19 रन से हराया।
टॉस सीजी स्पोर्ट्स ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। सुखजीवन इलेवन ने निर्धारित 20 ओवरों में 119 रन स्कोर बोर्ड पर अंकित किये। आरुषि गोयल ने 46 रन, अर्शी चौधरी ने 39 रनों का योगदान दिया। सीजी स्पोर्ट्स की ओर से संपदा ने दो विकेट, पूजा, अंजू और भारती ने क्रमशः एक-एक विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीजी स्पोर्ट्स की टीम आठ विकेट के नुकसान पर 100 रन ही बना सकी। पूजा राजपूत ने 30 रन, निकिता ने 22, संपदा ने 21 रनों का योगदान दिया। सुखजीवन इलेवन की ओर से अर्शी चौधरी ने 3 विकेट, अनीता लोधी ने दो विकेट, सोनम और अंशु तिवारी ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अर्शी चौधरी को प्रदान किया गया।
मान्या क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले गए मुकाबले में एनसीआर वुमंस ने आरसीटी इलेवन को को हराया। टॉस आरसीटी इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 18 ओवरों के मैच में 91 रन बनाए। नेहा भार्गव ने 31और कात्यानी ने 14 रन का योगदान दिया। एनसीआर की ओर से पार्श्वी चोपड़ा और परणिका ने 2-2 विकेट प्राप्त किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एनसीआर की टीम ने विजयी लक्ष्य छह विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। शिखा ने 31 और रिया रावत ने 17 रनों का योगदान दिया। आरसीटी की ओर से दीक्षा दुबे ने दो विकेट, नेहा, नम्रता और रिद्धिमा ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। पार्श्वी चोपड़ा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
एक अन्य मुकाबले में जॉन मिल्टन ने आशीष मसाले वॉरियर्स को 14 रनों से हराया। टॉस आशीष वॉरियर्स ने
जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। जॉन मिल्टन इलेवन ने निर्धारित ओवर में 98 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए आकांक्षा ने 55 रन, तनु चतुर्वेदी ने 10 रनों का योगदान दिया। आशीष वारियर्स की ओर से मोनी चौधरी ने 3 विकेट प्राप्त किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आशीष मसाले की टीम 84 रनों पर सिमट गई। अंकिता यादव ने 20 रनों का योगदान दिया। जॉन मिल्टन की ओर से आरती चौहान ने तीन विकेट प्राप्त किए। शिल्पी, आकांक्षा और आराध्या ने कदो-दो विकेट प्राप्त किए। आकांक्षा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
आयोजन सचिव मनोज कुशवाह ने बताया कि कल प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल सीजी स्पोर्ट्स आगरा वर्सेस एनसीआर वुमंस के मध्य खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल सुखजीवन इलेवन और टीम टीसा के बीच खेला जाएगा।
मैचों के दौरान डॉ. वीपी सिंह. सनी कुमार, दिवाकर उपाध्याय, दयाशंकर राजपूत, सुनील शर्मा, मोहम्मद अखलाक, राजेश शर्मा, बलदेव भटनागर, सिद्धार्थ कालरा, जयवीर सिंह, हरवीर सिंह आदि उपस्थित
0 Comments