इंडोनेशिया ओपन के अंतिम
चार में ही सफर हो गया खत्म
न्यूज़ स्ट्रोक
नई दिल्ली । दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु का इंडोनिशया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में आज सफर खत्म हो गया। सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यह सिंधू की लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में हार थी।
सिंधु ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी तो लगा था कि वह इस बार खिताब अपने नाम कर लेंगी। लेकिन वह इस बार भी चूक गईं। तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु को दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी रेचानोक ने 54 मिनट में 15-21, 21-9, 21-14 से हराया।
वह पिछले सप्ताह इंडोनेशिया मास्टर्स और अक्टूबर में फ्रेंच ओपन में सेमीफाइनल में हारने से पहले टोक्यो ओलंपिक में भी सेमीफाइनल हार गई थीं। दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु का इंतानोन के खिलाफ इस मैच से पहले 4-6 का रिकॉर्ड था। वह पिछले दो मुकाबले भी हारी थीं।
सिंधु ने इसी साल टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक अपने नाम कर इतिहास रचा था। वह ओलिंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली भारत की इकलौती महिला और कुल दूसरी खिलाड़ी हैं। सिंधु ने इससे पहले रियो ओलिंपिक-2016 में रजत पदक अपने नाम किया था। ओलिंपिक के बाद सिंधु ने ब्रेक लिया था और फिर वापसी की थी लेकिन तब से लेकर अब तक वह एक भी ट्रॉफी नहीं जीती हैं। वह हालांकि लगातार सेमीफाइनल खेल रही हैं लेकिन इससे आगे जाना उनके लिए मुश्किल होता जा रहा है।
0 Comments