अक्षर और अश्विन ने दिलाई
टीम इंडिया को अहम बढ़त
न्यूजीलैंड की पहली पारी में विकेट लेने के बाद जश्न मनाते भारतीय स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ( फोटो बीसीसीआई टि्वटर) |
कानपुर। कानपुर टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी बल्लेबाजी को लेकर इतरा रही न्यूजीलैंड की पारी मैच के तीसरे दिन आज शनिवार को ढह गई। अक्षर पटेल और अश्विन की स्पिन गेंदों को न्यूजीलैंड के बैटर पढ़ नहीं पाए। मैच के दूसरे दिन एक विकेट पर 129 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रही न्यूजीलैंड की पारी 296 रन पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे।
दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं और भारत की कुल बढ़त 63 रन की हो गई है। भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल नाबाद 4 रन और चेतेश्वर पुजारा नाबाद 9 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। शुभमन गिल एक रन बनाकर आउट हुए।
भारत की ओर से अक्षर पटेल ने पांच विकेट लिए, जबकि रविचंद्रन अश्विन को तीन विकेट मिले। एक विकेट रविंद्र जडेजा को और एक उमेश यादव को मिला। न्यूजीलैंड की ओर से टाॅम लाथम हाईएस्ट स्कोरर रहे, जिन्होंने 95 रन की पारी खेली वहीं विल यंग ने 89 रन बनाए।
अनसुलझे अक्षर
कानपुर में न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। अक्षर की फिरकी में पांच कीवी बल्लेबाज उलझ गए और अपना विकेट दे गए। इस साल यह पांचवां मौका था, जब अक्षर पटेल ने एक पारी में पांच विकेट लिए हैं। इससे पहले इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। खास बात ये है कि अक्षर पटेल ने अपने करियर की 7वीं पारी में ये कारनामा कर दिखाया है। इसी के साथ वे भारतीय सरजमीं पर एक साल में पांच बार पांच विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने 34 ओवर में 62 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने लगातार छठी बार टेस्ट मैच की एक पारी में पांच विकेट झटके। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट की सबसे कम पारियों में पांच बार पांच विकेट लेने के मामले में भी वे संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी हैं। इस सूची में 6 पारियों में ऐसा करने वाले रॉडनी हॉग नंबर एक पर हैं। वहीं अक्षर के साथ चार्री टर्नर और टॉम रिचर्डसन भी 7 पारियों में ऐसा कर चुके हैं।
वसीम अकरम और शाहीन शाह
अफरीदी से आगे निकले अश्विन
रविचंद्रन अश्विन इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। विल यंग का विकेट लेने के साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहिन शाह अफरीदी (38 विकेट) को पीछे छोड़ा। अश्विन वसीम अकरम को भी पीछे छोड़ दिया है। अश्विनी अपने टेस्ट करियर में 416 विकेट पूरे कर लिए थे जबकि वसीम अकरम ने 414 विकेट लिए हैं।
रविचंद्रन अश्विन- 80 मैच, 416 विकेट
वसीम अकरम- 104 मैच, 414 विकेट
इस साल सर्वाधिक टेस्ट विकेट
रविचंद्रन अश्विन: 41
शाहीन शाह अफरीदी ( पाकिस्तान ): 38
हसन अली: (पाकिस्तान) 35
जेम्स एंडरसन: ( इंग्लैंड ) 32
अगली पारी में हरभजन होंगे पीछे
भारत में अश्विन से ज्यादा विकेट अनिल कुंबले (619) हरभजन सिंह (417) और कपिल देव (434) के हैं। कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में हरभजन को पीछे छोड़ कर कपिल देव के और करीब पहुंच जाएंगे।
0 Comments