शंकराचार्य की प्रतिमा का प्रधानमंत्री ने किया अनावरण

चारों धाम और 12 ज्योतिर्लिंग

 समेत प्रमुख मंदिरों में प्रसारण

 लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( फोटो टि्वटर )


न्यूज़ स्ट्रोक
देहरादून/केदारपुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को भगवान शिव के धाम केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया। एक ही शिला काटकर बनाई गई शंकराचार्य की 12 फुट लंबी प्रतिमा का अनावरण करने के बाद प्रधानमंत्री ने उसके समक्ष बैठकर उनकी आराधना की।
गौरतलब है कि वर्ष 2013 में आई आपदा में आदि गुरु शंकराचार्य समाधि की मूल प्रतिमा बह गई थी। नई मूर्ति को मैसूर के कलाकार अरुण योगीराज समेत नौ कारीगरों ने एक साल में तैयार किया। इसका वजन 35 टन है।
इससे पहले, मोदी ने केदारनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की और उनका रुद्राभिषेक किया। मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंचने पर पुजारियों ने प्रधानमंत्री का माथे पर लेप लगाकर स्वागत किया।
मोदी के इस कार्यक्रम का आदि शंकराचार्य द्वारा चारों दिशाओं में स्थापित किए गए चारों धाम बद्रिकाश्रम ज्योतिर्पीठ बदरीनाथ, द्वारिका पीठ, पुरी पीठ और रामेश्वरम और 12 ज्योतिर्लिंगों सहित देशभर के शिवालयों में सीधा प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ में 400 करोड़ रुपये से अधिक के ​पुनर्निमाण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।



Post a Comment

0 Comments