स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया

कॉस्मॉस अंडर-16 कप में

अवस्थी एकेडमी को हराया



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। तृतीय सरफराज खान मेमोरियल अंडर-16 वन डे कॉस्मॉस क्रिकेट कप में बुधवार को खेले गए मैच में स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी ने विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।कॉस्मॉस एकेडमी दयालबाग के ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में   टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हूए विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी ने 28.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 107 रन बनाये। प्रांजल यादव ने 19 व प्रियम सक्सेना ने 17 रन बनाये। स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आर्यन रावत ने चार, ऋषभ सिंह व शिवम रावत ने दो-दो विकेट लिए
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 15.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर मैच जीत लिया। स्टार नेक्स्ट की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कुलदीप सिंह ने 59 रन बनाये। विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमित कुमार व अखिल सिकरवार ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आर्यन रावत को दिया गया। मैच के दौरान फिरोज खान, द्रवित शर्मा, प्रशांत सिकरवार, किताब सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments