Image

राधा बल्लभ को हराकर स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी फाइनल में

 

अंडर-16 कॉस्मॉस क्रिकेट कप 

में 164 रन से बड़ी जीत दर्ज की



 शिवम रावत को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान
करते मुख्य अतिथि तपेश शर्मा। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक)


न्यूज़ स्ट्रोक

आगरा। तृतीय स्वर्गीय सरफराज खान मेमोरियल अंडर- 16 वन डे कॉस्मॉस क्रिकेट कप में शनिवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल मैच में स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी ने राधाबल्लभ क्रिकेट एकेडमी टूंडला को 164 रन के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
कॉस्मॉस क्रिकेट ग्राउंड, दयालबाग पर खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों के मैच में 44.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 284 रन बनाए। शिवम रावत ने 75, लव गर्ग ने 58, वरुण चाहर ने 51 और आर्यन रावत ने 49 रन बनाए। राधाबल्लभ की ओर से गेंदबाजी करते हुए नमनदीप ने तीन, सूरज कुमार व अमन शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राधाबल्लभ क्रिकेट एकेडमी की टीम 27.3 ओवरों में 120 रन बनाकर आल आउट हो गयी। अभिषेक गौतम ने 72 रन बनाये
स्टार नेक्स्ट की ओर से गेंदबाजी करते हुए ऋषभ सिंह ने तीन, ईशान ओबेरॉय व वरुण चाहर ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवम रावत को डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ आगरा के संयुक्त सचिव तपेश शर्मा जी ने प्रदान किया। मैच के दौरान फिरोज खान, द्रवित शर्मा, प्रशांत सिकरवार, शीलेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments